Sanchore News : करीब साढ़े सात करोड़ रुपए खर्च करके बनाई गई बिल्डिंग आईटीआई कॉलेज प्रबंधन को हैंडओवर कर दी है। इससे पिछले सत्र में शुरू हुई कॉलेज में अध्ययन करने वाले छात्रों को बाहर की बजाय स्थानीय स्तर पर क्लास की सुविधा शुरू हो जाएगी।
सांचौर में 7.5 करोड़ रुपए खर्च कर भवन बनाकर संसाधन लगा दिए थे, लेकिन कुछ सिविल का कार्य अधूरा होने से विभाग को यह बिल्डिंग हैंड ओवर नहीं की गई थी। इसके चलते इलेक्ट्रीशियन व्यवसाय के 20 छात्र 180 किमी दूर जालोर में कैंप करके पढ़ाई करने को मजबूर थे। अब इन छात्रों की क्लास सांचौर के नए कॉलेज भवन में लगेगी। इससे छात्रों की दूरी और अनावश्यक खर्च की बचत होगी।
Read – LPG Gas : राजस्थान में 1 जनवरी से 450 रुपये में LPG गैस सिलेंडर मिलेगा,
वहीं अगले साल से फिटर, कोपा, मैकेनिकल, डीजल वेल्डर सहित अन्य ट्रेड के छात्रों को एडमिशन मिलना शुरू हो जाएगा। ^सांचौर आईटीआई कॉलेज भवन का हैंड ओवर नहीं मिलने के कारण 20 छात्रों को कैंप करवाकर जालोर में पढ़ाई करवाई जा रही थी। अब हैंड ओवर कर दिया गया है। ऐसे में अब से सांचौर कॉलेज भवन में क्लास लगनी शुरू कर दी जाएगी।- हेमराज मीणा, कॉलेज सुप्रीडेंट सांचौर में आईटीआई भवन बनकर तो करीब 4 साल पहले तैयार हो चुका था, लेकिन लाइट फिटिंग जैसे छोटे-छोटे कार्य ठेकेदार ने पूरे नहीं किए थे।
इससे यह नव निर्मित भवन का पिछले 4 साल से कोई उपयोग नहीं हो रहा था। पिछले साल सरकार ने आईटीआई कॉलेज को शुरू कर दिया, लेकिन भवन हैंड ओवर नहीं होने से कॉलेज अधीक्षक को कैंप में जालोर क्लास लगानी पड़ी।