राउप्रावि वासन चौहान सांचौर : सांचौर जिले के राउप्रावि वासन चौहान के शिक्षकों और ग्रामीणों ने मिलकर सोशल मीडिया के माध्यम से सवा 2.25 रुपए जुटा कर स्कूल के लिए टिन शेड का निर्माण किया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल में टीन शेड की जरूरत थी। ऐसे में शिक्षक जगदीश पुरोहित ने बताया कि सबसे पहले राउप्रावि वासन चौहान विकास समिति नाम से एक व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया।
इसमें गांव में मौजीज ग्रामीणों के साथ व्यवसाय करने वाले लोगों को जोड़कर स्कूल में टीन शेड बनाने में मदद की अपील की। इसके बाद ग्रामीणों ने अपनी इच्छा अनुसार आर्थिक सहयोग दिया। 20 दिन में सवा दो लाख रुपए जुटा लिए।
संस्थाप्रधान मोहनी विश्नोई ने बताया कि गांव के ग्रामीणों ने पूर्व में जनसहयोग करके कक्षा-कक्ष का निर्माण, भव्य प्रवेश द्वार, सीसीटीवी कैमरे व फर्नीचर बनवाया था। अब टीन शेड बनाकर दिया है।