सांचौर जिले में कल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को जन-जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का आयोजन जिला परिवहन कार्यालय, सांचौर के तत्वाधान में किया गया। रैली में वाहन चालकों, पैदल चलने वालों और अन्य आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी गई।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर जो शहर के नाबरिया सर्किल, हाडेचा मार्ग, सिटी सेंटर, जिनगर कॉलोनी, हाड़ेचा बस स्टेशन, चौधरी धर्मशाला, बिश्नोई धर्मशाला, विवेकानंद सर्कल सहित शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए गंतव्य स्थल चार रास्ता सर्किल एन.एच. 68 तक पहुंची। । रैली में शामिल वाहन चालकों, पैदल चलने वालों और अन्य आमजन को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देने वाले पर्चे भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा हमारे सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, तेज गति से वाहन न चलाना, नशे में वाहन न चलाना आदि सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियम हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक सागर राणा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत, नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, तहसीलदार रायमल चौधरी, परिवहन निरीक्षक राहुल गोदारा सहित सहित अन्य मौजूद रहे।