आज 26 जनवरी 2024 : गणतंत्र दिवस के मौके पर रानीवाड़ा डेयरी की ओर से सरस दूध की दर घटाकर उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात दी है। संघ के प्रबंध संचालक प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि सरस दूध की 1 से 2 रुपए प्रतिलीटर तक दर कम गई है। इसमें सरस गोल्ड, सरस स्कीम, सरस टोंड, डबल टोंड सहित 5 प्रकार की श्रेणियां शामिल हैं।
ये घटी हुई दरें 26 जनवरी की सप्लाई से ही प्रभावी होगी। दूध की दरों में कमी करने से सरस दूध के हजारों उपभोक्ताओं को फायदा होगा। जसमूल डेयरी रानीवाड़ा अपने कार्यक्षेत्र के जालोर, सांचौर और सिरोही जिले के साथ ही गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में भी सप्लाई कर रहा है।
रानीवाड़ा डेयरी के अध्यक्ष जोग सिंह बालोत ने बताया कि उनके कार्यकाल में संघ से जुड़े हजारों दूध उत्पादकों के साथ ही उपभोक्ताओं के हित का भी सदैव ही ख्याल रखा गया है और पैक्ड दूध की दरों में की गई कमी से संघ को होने वाले अतिरिक्त आर्थिक भार की भरपाई संघ की मात्रा में वृद्धि करके की जाएगी।