फ्रेंडशिप डे के दिन अनुपम खेर को आयी याद जिगरी यार सतीश कौशिक की , इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा “आज ज्यादा ही मिस कर रहा हूँ “

Anupam Kher Missing Satish Kaushik

Anupam Kher Missing Satish Kaushik: आज दुनिया फ्रेंडशिप डे मना रही है और लोग अपने दोस्तों के लिए प्यारे-प्यारे मैसेज लिख रहे हैं, दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. जब बात दोस्ती की आती है तो इसे निभाने में तो कई सेलेब्स भी पीछे नहीं रहते. दोस्ती को निभाने वाले इन्हीं सितारों में से एक नाम अनुपम खेर का भी है. दरअसल, फ्रेंडशिप डे के इस खास मौके पर अनुपम खेर को एक बार फिर अपने जिगरी दोस्त सतीश कौशिक की याद आ गई है.

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में पहली तस्वीर में अनुपम अनिल कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में उनके साथ सतीश कौशिक दिखाई दे रहे हैं. फोटो में सूट-बूट और टाई पहने तीनों एक्टर के बीच की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. इस पोस्ट के साथ अनुपम खेर ने लिखा- ‘हैप्पी फ्रेंडशिप डे! आज सतीश की कुछ ज्यादा ही याद आ रही है!’

अनुपम खेर के करीबी दोस्त थे सतीश कौशिक
अनुपम खेर और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक एक-दूसरे के बेहद करीबी दोस्त थे. दोनों अक्सर एक साथ वक्त गुजारते दिखाई देते थे. लेकिन इसी साल 9 मार्च को अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही सतीश के करीबी दोस्त रहे हैं. फिल्म ‘राम लक्खन’ में भी तीनों ने साथ काम किया था और शायद उसके बाद से ही तीनों की दोस्ती गहरी हो गई.

सताश की बेटी को टाइम देते हैं अनुपम
बता दें कि अनुपम खेर अपने दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका के बेहद करीब हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ एंजॉय करते हुए देखा जाता रहा है. वहीं जबसे सतीश का निधन हुआ है तबसे अनुपम खास तौर पर वंशिका के साथ वक्त गुजारते हैं और ठीक उसी तरह उसे लंच पर लेकर जाते हैं जैसे कभी सतीश लेकर जाया करते थे. सतीश कौशिक को आखिरी बार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में देखा गया था. वहीं वे फिल्म इमरजेंसी और वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब में भी दिखेंगे

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

rajasthan KA sabse chhota jila Previous post जानें 2023 में नए जिलों के अनुसार राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?
Suicide Case in Kota Today Next post Kota News : JEE की तैयारी कर रहे युवक का शव कमरे में मिला, कोटा में 48 घंटे में दूसरा सुसाइड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *