सांचौर में भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने और पात्र नागरिकों को इन योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसके तहत ग्राम पंचायत धानता में आयोजित हुए शिविर में जालोर – सिरोही सांसद देवजी पटेल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश का नागरिक सशक्त एवं समृद्ध बन रहा है।
इन योजनाओं के माध्यम से देश की महिलाएं, कृषक एवं युवाजन को लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प वर्ष 2047 तक विकसित भारत निर्माण की परिकल्पना मजबूती के साथ साकार रूप ले रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान भारत योजना, PMJAY, हर घर जल-जल जीवन मिशन, PM आवास योजना, PM उज्जवला योजना के माध्यम से नागरिकों का जीवन सुगम एवं सशक्त हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नागरिक अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त करें व व्यापक रूप से इन योजनाओं के लाभों को अपने परिचितों तक पहुंचाएं। इस दौरान SDM बद्री नारायण बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।