जालोर न्यूज़ : गोवा में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने पति पर मारपीट करने और दहेज हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता का पीहर जालोर जिले के आहोर कस्बे के गांव अगबरी गांव में है। उसकी शादी पाली जिले के सुमेरपुर में हुई थी। पति का गोवा में फर्नीचर का शोरूम है।
विवाहिता के भाई ने जालोर के कोतवाली थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। राजेश ने बताया- बहन डिंपल (30) की शादी 2016 में सुमेरपुर (पाली) निवासी प्रवीण चौहान से की थी। उसका गोवा में फर्नीचर का बिजनेस है। शादी के तुरंत बाद प्रवीण डिंपल को लेकर गोवा चला गया था। उनके 5 साल का एक बेटा भी है।
परिवार को 1 जनवरी को मिली मौत की सूचना
1 जनवरी को गोवा में डिंपल की मौत होने की सूचना मिली। डिंपल के पीहर से लोग गोवा पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही ससुराल के लोगों ने गोवा में उसका पोस्टमॉर्टम करा दिया था। इसके बाद पीहर पक्ष के लोगों ने जालोर लौटकर डिंपल की सास-ससुर व पति प्रवीण पर दहेज को लेकर मारपीट व हत्या का मामला दर्ज कराया।
पीहर पक्ष के लोगों ने 3 जनवरी को जालोर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में दोबारा पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद डिंपल के भाई राजेश ने जालोर कोतवाली में मामला दर्ज कराया।
राजेश ने रिपोर्ट में बताया- डिंपल पढ़ी-लिखी थी, एमए पास थी। पति के साथ वह गोवा में ही रहती थी। इस दौरान कई बार वह दहेज के लिए मारपीट की शिकायत अपने परिवार से करती थी। कुछ दिन के लिए प्रवीण ने उसे पीहर में छोड़ दिया था। बाद में समझाइश करने पर उसे दोबारा गोवा भेजा था।
28 दिसंबर को गोवा में थे सास-ससुर
डिंपल की सास पखु देवी और ससुर मांगीलाल चौहान सुमेरपुर स्थित घर में रहते थे। 28 दिसबंर को सास-ससुर भी गोवा में ही थे। इसके बाद 1 जनवरी को डिंपल की मौत की सूचना पीहर पक्ष को दी गई। परिजन गोवा पहुंचे तब तक उन्हें सूचित किए बिना ही पोस्टमॉर्टम करा दिया गया था। पीहर पक्ष के लोग डिंपल का शव जालोर ले आए और यहां पोस्टमॉर्मट कराया।
कार्यवाहक सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया- जालोर के जनरल हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में डिंपल के शव का दोबारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। सास, ससुर और पति पर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है। परिजनों को पति प्रवीण ने बताया कि गोवा में वह अपनी फर्नीचर शॉप पर गया हुआ था। दोपहर में खाना खाने आया तो डिंपल ने फंदा लगाया हुआ था। उसकी मौत हो चुकी थी।
फिलहाल जालोर पुलिस मामले की जांच कर रही है।