Sanchore News: सांचौर में किसानों का धरना तीसरे दिन भी जारी है। किसान नर्मदा नहर परियोजना के पनोरिया वितरिका पंप स्टेशन के पहले सायर कोसिटा में बने एस्केप चैनल से खेतों में छोड़ने वाले पानी को बंद करने की मांग कर रहे है।
किसानों ने नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता और सांचौर कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर का अतिरिक्त पानी हमारे खेतों में छोड़ने के कारण तकरीबन 900 बीघा जमीन पूरी जलमग्न हो चुकी है। अब ये पानी आसपास के खेतों की तरफ बढ़ रहा है। वहीं, इस पानी से एक आम रास्ता भी बंद हो चुका है। इसके चलते परेशान किसानों ने एस्केप चैनल को बंद करने की मांग को लेकर 25 दिसंबर को धरना शुरू किया था, लेकिन अभी तक किसानों की सुनवाई नहीं हुई है।
किसान गंग राम बिश्नोई ने बताया कि नर्मदा विभाग के अधिकारियों को पानी बंद करने को लेकर कहते है तो बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि लगातार छोड़े रहे पानी को लेकर नर्मदा विभाग के अधिकारियों को कॉल करते है तो अधिकारी किसानों के नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देते है। किसानों ने बताया कि हमारे खातेदारी जमीन में पिछले 15 सालों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कारण पिछले एक दशक से 900 बीघा किसानों की जमीन जलमग्न होकर दलदल का रूप ले चुकी है।
पूर्व मंत्री जी बोले-जातिवाद के जहर से मुझे हरा दिया, जबकि मैंने जिला बनवाया था