सांचौर शहर के पास धमाण गांव में नेशनल हाइवे 68 पर भामाशाह की ओर से 3.5 करोड़ की लागत से तैयार कराए गए ट्रोमा सेंटर में स्टाफ और चिकित्सा व्यवस्था शुरु कराने की मांग पूर्व मंत्री सुखराम विश्नोई ने की है।
इस मांग को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें पूर्व राज्य मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सांचौर में कांग्रेस सरकार के बजट घोषणा में लम्बे समय की मांग पर ट्रोमा सेन्टर खोलने घोषणा की थी। जिसको समय पर शुरू करवाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर नेशनल हाईवे-68 पर धमाणा गांव में भामाशाह शायतीबेन भंवरलाल संघवी परिवार द्वारा एक साल में करीबन साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से करीबन 8,500 वर्गफीट एरिया में सभी सुविधा युक्त ट्रॉमा सेंटर तैयार करवाया गया है।
जिसमें बिल्डिंग, मशीनरी, फर्नीचर तैयार कर चिकित्सा विभाग को दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि ट्रोमा सेन्टर में सीटी स्कैन, एक्स-रे मशीन, ओटी का सम्पूर्ण सामान, फर्नीचर, लैब का सामान, 6 आईसीयू बेड, 2 वेंटिलेटर, जनरल वार्ड में भी 6 बैड लगाए।
इसके अलावा हर प्रकार के ब्लड जांच के लिए सीबीसी मशीन, बायों केमिस्ट्री और ब्लड कलेक्शन के लिए 2 फ्रिज लगाकर दिए है, लेकिन चिकित्सा सहित अन्य स्टाफ प्रर्याप्त नहीं होने के कारण हो रहे हादसों और दुघर्टना का समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा और ट्रोमा सेन्टर बनवाने का उद्देश्य सार्थक नहीं हो रहा है।
विधानसभा क्षेत्र सांचौर के नेशनल हाईवे पर हो रहे दुर्घटना और आकस्मिक हादसों पर त्वरित राहत पहुंचाने के लिए 3 ऑर्थो सर्जन और 3 जनरल फिजिशियन चिकित्सक व 25 अन्य नर्सिंग स्टाफ के पदों की भी स्वीकृति जारी करवाई गई थी, परन्तु वर्तमान में चिकित्सा विभाग द्वारा नाममात्र के 2 चिकित्सक व 5 नर्सिंग कर्मचारियों की नियुक्ति गई है। ऐसे में इस ट्रॉमा सेन्टर में पूरा स्टाफ लगाया जाए, ताकि नेशनल हाईवे सहित अन्य सड़क मार्ग व अन्य आकस्मिक हो रहे हादसों में घायलों को तुरंत उपचार मिल सके।