फ्री मोबाइल से जुड़ी खबरें : उमस और गर्मी पर भारी है मोबाइल की चाह, सर्वर ना चलने पर घंटो इंतज़ार करते दिखी औरतें

Free Mobile Yojana

फ्री मोबाइल से जुड़ी खबरें – इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत 2 बजे तक 5 जनों को ही मिल पाया स्मार्टफोन , सर्वर सही हुआ तो शाम तक ये संख्या पहुंची 148 तक , तक़रीबन 100 महिला लाभार्थी को खाली हाथ लौटना है।

Bikaner News : अनूपगढ़ शहर की पंचायत समिति में गुरुवार को एक बार फिर महिलाओं को सर्वर की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात यह थे कि आधा दिन से अधिक का समय बीत जाने पर दोपहर दो बजेे तक महज 5 मोबाइल का वितरण हो पाया। सर्वर शुरु नहीं होने के कारण कई महिलाएं निराश होकर पंचायत समिति से चली गई, लेकिन काफी महिलाएं मोबाइल लेने की चाह में पंचायत समिति में जुटी रही। मोबाइल की चाह गर्मी और उमस पर भारी पड़ी। सभी महिलाएं परेशान थी लेकिन सर्वर के ठीक होने के इंतजार करती रही। दोपहर बाद सर्वर सही हुआ तो काम ने स्पीड़ पकड़ी, लेकिन इसके बावजूद कई महिलाओं को संदेश प्राप्त होने के बाद भी खाली हाथ वापस जाना पड़ा।

Free Mobile Yojana

मोबाइल का भुगतान नहीं होने की तकनीकी खामी
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पतरोड़ा व शहरी क्षेत्र में वार्ड नम्बर एक की महिलाओं को मोबाइल लेने के लिए संदेश भेजे गए थे। महिलाएं निर्धारित समयानुसार 9 बजे से पहले ही पंचायत समिति के पास जरूरी दस्तावेज लेकर पहुंच गई, लेकिन जब मोबाइल वितरण का कार्य शुरू हुआ तो एक बार फिर जो मोबाइल लेने के लिए जन आधार वॉलेट में ओटीपी भेजा जाता है। वह ओटीपी करीब 30 से 40 मिनट बाद आ रहा था। जिससे मोबाइल का वितरण कार्य कछुआ चाल में चल रहा था। कार्मिकों ने बताया कि भुगतान नहीं होने के कारण यह समस्याएं आ रही है। सर्वर डाउन होने के कारण जन आधार के वॉलेट में भी पेमेंट ट्रांसफर नहीं हो रही है। सर्वर डाउन होने के कारण महिलाओं को काफी इंतजार करना पड़ा, दोपहर 2 बजे तक 5 मोबाइल वितरण होने के कारण महिलाओं को परेशान होता देख कार्मिक भी परेशान हुए। महिलाएं बार-बार एक दूसरे से मोबाइल मिलने के संबंध में जानकारी लेती रही। दोपहर बाद सर्वर की तकनीकी खामी दूर हुई जिसके बाद शाम 6 बजे तक 148 लाभार्थियों को मोबाइल मिले। इसके बावजूद 80 से 100 महिलाएं ऐसी रह गई जिनकों संदेश गया था,उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

ola electric scooter in india Previous post OLA ने किया दावा फुल चार्ज पर 151km रेंज की गारंटी, मार्केट में किया सस्ता स्कूटर लॉन्च – कीमत 80,000 से शुरू
maruti baleno on road price Next post सिर्फ 6 लाख में थाईलैंड के किंग जैसी Feeling देगी Maruri की नई कार, 26kmpl माइलेज के साथ जकास फिचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *