Jalore Lok Sabha Chunav 2024 : राजस्थान में विधानसभा का चुनाव हारने वाले सांसदों के लिए लोकसभा चुनाव ( Jalore Sirohi -Sanchore Lok Sabha Election 2024 ) से पहले नया संकट खड़ा हो गया है. सांसदों के विरोधी अब उनकी लोकसभा की टिकट कटाने पर आमादा हो रहे हैं. जालोर-सिरोही संसदीय सीट पर वर्तमान सांसद के खिलाफ उनके अपने ही बेगाने होकर मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वे सांसद की विधानसभा चुनाव की करारी हार का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव का टिकट किसी नये चेहरे को देने की मांग रहे हैं.
जालोर-सांचौर-सिरोही लोकसभा 2024 में टिकट BJP किसको सांसद के लिए कमान देगी ?
विधानसभा चुनाव 2023 में जालोर-सिरोही के सांसद देवजी पटेल की सांचोर सीट पर जमानत जब्त हो गई थी. यहां जीवाराम चौधरी को जब बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो बीजेपी नेता दानाराम और हरचंद पुरोहित पालड़ी उनके रथ के सारथी बन गये. उन्होंने BJP उम्मीदवार देवजी पटेल को चारों खाने चित्त कर दिया. सांसद पटेल की सांचोर में जमानत तक जब्त हो गई. देवजी पटेल के खाते में मुश्किल से तीस हजार वोट आये. जबकि जीवाराम ने 95 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर मुकाबला इकतरफा बना दिया. देवजी पटेल तीसरे नंबर पर खिसक गये.
- दानाराम चौधरी 72%, 305 votes305 votes 72%305 votes - 72% of all votes
- देव जी पटेल 17%, 72 votes72 votes 17%72 votes - 17% of all votes
- श्रवण सिंह राव बोरली 5%, 20 votes20 votes 5%20 votes - 5% of all votes
- प्रेम सिंह राव भीनमाल 3%, 11 votes11 votes 3%11 votes - 3% of all votes
- RD चौधरी 2%, 10 votes10 votes 2%10 votes - 2% of all votes
- पूराराम चौधरी भीनमाल 2%, 8 votes8 votes 2%8 votes - 2% of all votes
अपने Whatsapp Group में शेयर जरूर करे & वोट करें
अब जीवाराम सांसद पटेल की उसी करारी हार का हवाला देते हुए लुंभाराम चौधरी और हरचंद पुरोहित में से किसी एक को लोकसभा चुनाव ( Jalore-Sirohi Lok Sabha Election 2024 )लड़ाने की पैरवी कर रहे हैं. वहीं चार बार के विधायक रह चुके पूराराम चौधरी भी दावेदारी में पीछे नहीं हैं. वे अपनी वरिष्ठता का हवाला देते हुए वे खुद को टिकट का प्रबल दावेदार बता रहे हैं. जबकि दानाराम चौधरी इलाके में अपनी सक्रियता और स्थानीय समीकरणों के भरोसे टिकट दिये जाने की मांग कर रहे हैं.