Sanchore News : सांचौर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को मकर संक्रांति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान युवाओं ने छतों पर पतंग उड़ाने की धूम मची रही। सुबह से ही बच्चे युवा छतों पर पतंग उड़ाने में लगे रहे। शहर में दिन भर “ले लपेट – ले लपेट ” की आवाजें सुनाई देती रहीं। पतंग उड़ाने के साथ साथ लोग लाउडस्पीकर भी बजा रहे है।
परंपरानुसार मकर संक्राति पर लोगों ने दान पुण्य भी किया। वहीं क्षेत्र की कई गौशालाओं में लोगों ने गायों को चारा डाला। वहीं महिलाओं ने तिल के लड्डू देकर दान किए।
बाजार में सजी पतंगों की स्पेशल दुकानें
इस बार बाजार में स्पेशल मकर संक्रांति को लेकर दुकानदारों ने दुकानें लगाई हैं। जिसमें रंग बिरंगी पतंगों को सजाया गया है। इसमें भी सबसे अलग हटकर खास कार्टून, फिल्मी कलाकारों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र वाले पतंगों की बहुत अधिक डिमांड देखी जा रही है। पतंगबाजी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। पूर्वांचल में मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। मान्यता है कि मकर संक्रांति पर्व के दिन से साल के अच्छे दिनों की शुरुआत होती है।