सांचौर के स्मृति वन में आज एक साधारण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्मृति वन के अध्यक्ष अमराराम माली ने की। बैठक में आगामी मार्च महीने में सत्येश्वर महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा और गंगा जमना गोधाम पथमेड़ा गो चिकित्सालय माखुपुरा के उद्घाटन पर चर्चा की गई।
बैठक में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि सत्येश्वर महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा और गो चिकित्सालय के उद्घाटन से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
पूर्व राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सांसद मद से 12 लाख रुपए की लागत से स्मृति वन में सुलभ शौचालय बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह शौचालय लोगों के लिए सुविधाजनक होंगे।
बैठक में नगर परिषद सभापति नरेश सेठ, चितलवाना प्रधान प्रतिनिधि हिंदू सिंह दूठवा, व्यापार संघ अध्यक्ष हरीश सीलू, पार्षद दिनेश वैष्णव, पार्षद हरीश परमार, पार्षद अमित खां, आत्माराम पुरोहित, महेंद्र माली, शाहिद खा, पार्षद केवल जी सेठिया, सचिव भगवती बिश्नोई, नरपत माली, रणछोड़ माली, शम्भुसिंह राव, सुरेश देवासी, पी सी पुनिया, अशोक देवासी, अमरा राम देवासी, दलपत सिंह रणोदर, दीपक जीवनानी, स्मृति वन संयोजक सी ए सत्येंद्र साहू समेत शहरवासी मौजूद रहे।
Click – Join Whatsapp