19 New District : राज्य के मंत्रिमंडल की बैठक में नए जिलों का गठन, जानें कौनसे है नवीन 19 जिले और 3 संभाग

Rajasthan 19 New District

Rajasthan 19 New District – मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित मंत्रिमंडलीय बैठक में नवगठित जिलों के सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इन नवीन जिलों से राज्य के विकास को एक नई गति मिलेगी और आमजन की सुगमता बढे़गी।

सीएम गहलोत ने बताया कि राज्य में 19 नए जिलों और तीन संभागों का आज नोटिफिकेशन निकल गया है। मंत्रिमंडल ने इस पर अप्रूवल दे दी है। नए जिलों के गठन से विकास संबंधी योजनाओं की कियान्विति, मोनिटरिंग और अधिक प्रभावी ढंग से हो सकेगी, जिससे आमजन को सरकारी योजनाओं सुविधाओं और सेवाओं का लाभ जल्द मिल सकेगा।

प्रदेश के पिछड़े और दूरस्थ क्षेत्रों तक सरकारी लेवल पर इन ज़िलों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकेगा। यहां तक सरकारी योजनाओं की पहुंच और अधिक सुगम होगी। राजस्व और दीवानी न्यायालयों की दूरियां घटने से इनमें लंबित मामलों का जल्द निस्तारण हो सकेगा। कानून व्यवस्था पर अधिक प्रभावी नियंत्रण हो पाएगा। इससे आमजन का जिला प्रशासन और सरकार से संवाद बढे़गा, जिससे जन अभाव अभियोगों का निराकरण और शीघ्रता और सुगम रूप से हो सकेगा। इन नवीन जिलों का गठन राज्य सरकार की ओर से सुशासन (गुड गवर्नेन्स) को और ज़्यादा गति देने में एक मील का पत्थर साबित होगा।

राज्य सरकार ने बताया कि साल 2022-23 की बजट घोषणा की पालना में 21 मार्च 2022 को नये जिले बनाने के संबंध में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई थी। इस कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर बजट 2023-24 में वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा कर 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री ने 19 नवीन जिलों और तीन नए संभागों के गठन की घोषणा की थी।

उच्च स्तरीय समिति ने किया पुनः परीक्षण
इस घोषणा के बाद विभिन्न जिलों के सीमांकन के संबंध में जनप्रतिनिधियों आमजन और विभिन्न संगठनों से जिलों की सीमाओं के संबंध में अभ्यावेदन प्राप्त हुए। इन अभ्यावेदनों को राज्य सरकार की समिति को भेजते हुए जिलों की सीमाओं के संबंध में फिर से परीक्षण करते हुए रिपोर्ट पेश करने के लिए निर्देश दिए गए। विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त ज्ञापनों और मांगों को समिति को भेजने पर उच्च स्तरीय समिति द्वारा इनका पुनः परीक्षण किया गया। अंतरिम रिपोर्ट के बाद समिति और राज्य सरकार को प्राप्त प्रतिवेदनों के परीक्षण के बाद समिति ने अपनी रिपोर्ट दिनांक 02 अगस्त 2023 को राज्य सरकार को प्रस्तुत की। समिति की रिपोर्ट पर मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में विचार-विमर्श किया गया। इसके बाद मंत्रिमंडल ने उच्च स्तरीय समिति की सिफारिश के अनुसार कुल 19 जिलों और तीन संभागों के गठन का अनुमोदन किया।

ये हैं नए जिले और संभाग
जिन तीन नए संभागों का गठन किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं। इसके साथ ही 19 नए जिलों में- अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर शहर, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, कोटपूतली, खैरथल, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचौर और शाहपुरा, के गठन को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट मीटिंग में इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूर किया गया है। नए जिलों के सीमांकन को लेकर राजस्व विभाग ने गजट नोटिफिकेशन पहले ही तैयार था। कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई। जिलों के सीमांकन और नोटिफिकेशन की प्रक्रिया पर अंतिम मुहर लग गई है। 

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Pratapgarh News Rajasthan Previous post प्रतापगढ़ जिले के कोचिंग संचालक की घिनौनी हरकत, एडिट कर छात्रा को भेजी उसी की अश्लील फोटो, फिर रखी ये डिमांड
Rajasthan Election 2023 Next post Rajasthan Election: राज्य में बीजेपी के लिए 5 राज्यों के 200 विधायक सम्भालेंगे इस बड़े चेहरे के नाम पर चुनावी काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *