Jaipur Earthquake News : सोने जा रहे लोगों के बीच राजस्थान में भूकंप ने मचाया हड़कंप,

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Rajasthan Earthquake Today : राजस्थान में मंगलवार रात करीब 10:20 से 10:25 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। ये भूकंप के झटके जयपुर सहित कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए।

Jaipur Earthquake Today : राजस्थान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। मंगलवार रात करीब 10:20 से 10:25 बजे के बीच भूकंप के झटके महसूस हुए। राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। इससे बिल्डिंगें हिलने लगीं। जो लोग सो चुके थे या सोने की तैयारी कर रहे थे, अचानक उनमें हडकम्प मच गया।

Bhukamp News : भूकंप भूकंप के शोर के साथ अपार्टमेंट्स और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग्स, हाइराइज सोसायटी से लोग बाहर सड़कों की ओर दौड़ पड़े।  घरों में पलंग, पंखे, लटकी हुई लाइटें हिलती देखी गईं। भूकंप के झटके और कंपन से लोग डरकर सड़कों पर और खुले स्थानों पर जमा हो गए। लोगों को डर है कि भूकंप के झटके दोबारा ना जाएं, इसलिए कई लोग घरों में वापस जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहे। एक दूसरे को फोन कर लोग कुशल क्षेम पूछते नज़र आए

जयपुर के अलावा  चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, अजमेर, भरतपुर, बहरोड़, कोटपूतली, पुष्कर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर सहित कई जगहों में झटके महसूस किए गए। लोगों ने कुछ देर तक  झटके महसूस किए। मौसम विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकश में माना जा रहा है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.6 स्केल बताई है।  

राजस्थान के अलावा दिल्ली-NCR, एमपी, यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में झटके महसूस किए गए हैं। इसकी तीव्रता 5.5 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में रहा। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Admin https://merasanchore.in

Merasanchore Team is currently working as a content writer for Merasanchore.in, a news website that provides local news, state news, and other trending news from Sanchore, Rajasthan, India.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours