माली समाज महाकुम्भ 2023 : सांचौर शहर के माली समाज धर्मशाला में चल रहे स्वामी चेतनगिरी महाराज के चातुर्मास के समापन महोत्सव पर रविवार को माली समाज सांचौर चितलवाना का महाकुंभ PWD रोड़ स्थित समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया। सांचौर में इस महाकुंभ में माली समाज के हजारों की संख्या में माली समाज बंधु पारम्परिक वेशभूषा में पहुंचे।
सांचौर जिले में पहली बार आयोजित हो रहे महाकुंभ को लेकर माली समाज के युवाओं व बुजुर्गों में काफ़ी उत्साह देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उषा माली शिवगंज ने कहा की दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों में समाज को भागीदारी मिलनी चाहिए और ये संगठित रहेंगे तो ही संभव है।
अमराराम माली ने कहा कि समाज की एकता ही हमारी ताक़त है और समाज के लिए जो करना पड़े वो करने को तैयार हैं, लेकिन एकता जरूरी है। माली समाज दोनों पार्टियों को वोट देते हैं लेकिन वो वोट कोई काम नहीं आता है। इसलिए आने वाले चुनावों में हमे एकता दिखानी होगी, तभी हमारे समाज को मान सम्मान मिलेगा।
भगवानाराम माली ने कहा की अब माली समाज जाग चुका है। अगर आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनावों में माली समाज को भागीदारी नहीं मिली तो सरकार बनाना मुश्किल होगा। जालोर सिरोही में माली समाज के 2 लाख से ज्यादा वोट हैं, हमे एक टिकट दिया जाए। हमे सता और सगठन में भागीदारी दी जाएं।
यह रहे मौजूद
चेतनगिरी महाराज, गोरखपुरी महाराज, मोहनराम महाराज, शंकरनाथ महाराज, सेवानिवृत्त जज भलाराम परमार, पूर्व शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार सोलंकी, भीनमाल माली समाज अध्यक्ष भारताराम सुन्देशा, रानीवाड़ा माली समाज रुपाराम गहलोत, थराद प्रधान दानाभाई सुन्देशा, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन बालोतरा महेश भाई बी चौहान, बाबुलाल परिहार सहित कई लोग मौजूद रहे।