Sanchore News : सांचौर के गांव में सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में सांचौर पंचायत समिति की प्रधान कैलाश कंवर की जगह उनके प्रतिनिधि पिता हरचंद राम पुरोहित पहुंच गए तो सांचौर एसडीएम बद्री नारायण विश्नोई ने उनको प्रधान की कुर्सी पर बैठने से रोक दिया था। इसके अगले दिन शिविर में पहुंची प्रधान ने मौके पर SDM के न मिलने पर उन्हें फोन करके खरी खोटी सुनाई। सांचौर ग्राम पंचायत में कैंप के दौरान हुई इन दोनों घटनाओं का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
प्रधान पिता को कुर्सी पर बैठने से रोका
जानकारी के अनुसार प्रतापपुरा गांव में सोमवार को केन्द्र सरकार के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में प्रधान की जगह उनके प्रतिनिधि पिता पहुंच गए। इस दौरान एसडीएम ने प्रधान के पिता हरचंद राम पुरोहित को कुर्सी पर बैठने से रोक दिया। जिसके बाद प्रधान पिता और एसडीएम में तीखी बहस हुई। प्रधान पिता ने एसडीएम से कहा कि आप क्या कह रहे हैं, हमें अधिकार नहीं है कुर्सी पर बैठने का, सामने भी रख दो कुर्सी जन प्रतिनिधियों के लिए, आप एसडीएम हो आपको तरीका होना चाहिए गाइड लाइन के हिसाब से, क्या समझ रखा है आपने।
आपने 5 साल कांग्रेस के राज में मजा किया, अब नहीं चलेगा। इस पर एसडीएम ने कहा मैं तो जा रहा हूं, इसके जवाब में प्रधान पिता ने कहा कि वो जाओ गे, आपके कारनामे हम देख रहे हैं तीन साल से सांचौर में एक नंबर का भडवा खानी का काम किया है। हम जानते हैं आपने क्या किया। कहते हो अधिकारी नहीं है कुर्सी पर बैठने का। इस पर एसडीएम ने कहा कि प्रधान जी बैठेंगे। इस पर प्रधान पिता ने कहा कि राइट बात है, आप कुर्सी को घर ले जाना, आपको शिविर में लगाया हैं जनता का काम करो। इसके बाद प्रधान पिता शिविर से बाहर निकल गए।
दूसरे दिन प्रधान ने सुनाई खरी खोटी
शिविर में हुई घटना के दूसरे मंगलवार को पलादर गांव में आयोजित शिविर में प्रधान कैलाश कंवर निर्धारित समय पर पहुंच गई। लेकिन शिविर में एसडीएम बद्री नारायण विश्नोई कहीं नहीं दिखे। इस पर प्रधान ने एसडीएम को फोन लगाकर कैंप में नहीं आने की वजह पूछी तो एसडीएम ने वीसी में होना बताया।
जिस पर प्रधान ने फोन पर एसडीएम को फटकारते हुए कहा कि टाइमिंग मुझे बताओ, यह भी भारत सरकार का काम है, किसी का प्राइवेट काम नहीं है। पूरी पब्लिक आपका इन्तजार कर रही है और आप अधिकारी बने विसी अडेंट कर रहे हैं। आपको यहां का नोडल अधिकारी बनाया हुआ है। पूरी लूट मचा रखी है। जब तक आप नहीं आएंगे, तब तक कोई काम शुरू नहीं होगा।
जिसके बाद एसडीएम शिविर में पहुंचे तो प्रधान ने कहा की नोडल अधिकारी होने के नाते आपकी जिम्मेदारी बनती हैं। आप निर्धारित समय पर आएं। अगर नहीं आये तो कुर्सी जाते मिनट लेगेंगे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।