मेरा सांचोर न्यूज़ : राजस्थान के जालोर जिले के सांचौर में रमेश कॉलोनी की सात नंबर गली में पिछले काफी समय से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इससे वार्ड वासियों को काफी परेशानी हो रही है।
वार्ड वासी बीरबल बिश्नोई ने बताया कि रमेश कॉलोनी की ज्यादातर नालियों की साफ सफाई पिछले लंबे समय से नहीं हो रही है। जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। उन्होंने बताया कि गंदे पानी से वार्ड में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है और लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है।
वार्ड निवासी संगीता ने बताया कि वार्ड वासियों की तरफ से नालियों की सफाई को लेकर कई बार नगर परिषद व कलेक्टर को भी लिखित में अवगत करवाया है, लेकिन अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने बताया कि रमेश कॉलोनी के गली नंबर सात में घरों से निकलने वाली नाली नीचे की तरफ बनी हुई है जबकि बड़े नाले का निर्माण काफी ऊंचाई में किया गया है। जिसके कारण पानी सड़क पर फैलने के बाद घरों में घुसता है।
वार्ड वासी भागीरथ ने बताया कि अधिकारियों को अवगत करवा दिया, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। अब अगर एक सप्ताह में नालियों की साफ सफाई नहीं हुई तो रमेश कॉलोनी के लोग कलेक्टर दफ्तर के आगे धरना देंगें।