सांचौर न्यूज़ : नर्मदा नहर परियोजना के पनोरिया वितरिका पंप स्टेशन के पहले सायर कोसिटा में बने एस्केप चैनल से लगातार किसानों के खेतों में छोड़े जा रहे पानी के कारण करीबन एक हजार बीघा जमीन में पानी का भराव हो चुका है। जिसके कारण परेशान किसानों ने एस्केप चैनल के पास धरना शुरू कर दिया है।
किसानों की मांग है कि एस्केप चैनल में छोड़े जा रहे पानी को बंद किया जाए। वहीं दूसरी तरफ नर्मदा विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि एस्केप चैनल को बंद किया जाता है तो नहर टूटने का डर है। जानकारी के अनुसार नर्मदा नहर परियोजना के तहत सिंचाई के लिए छोड़े जा रहे पानी के तहत पनोरिया वितरिका में पानी देने की बारी है, लेकिन पंप स्टेशन से एक किमी पहले छोड़े गए एस्केप चैनल से पिछले एक महीने से लगातार पानी किसानों के खेतों की तरफ छोड़ा जा रहा है। जिससे किसानों की खातेदारी जमीन में पानी का भराव होने से खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि इससे हमारे खेत दलदल हो गए हैं और बुवाई तक नहीं कर पा रहे हैं।
किसान सांवला राम ने बताया कि एस्केप चैनल के पास में हमारी जमीन है। पिछले कई दिनों से छोड़े जा रहे पानी के कारण हमारे जमीन में पानी का भराव हो गया है। पानी बंद करने की मांग को लेकर कई बार नर्मदा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन अभी तक पानी को बंद नहीं किया गया है।
चार किमी में जमीन हो गई दलदल
नर्मदा नहर के एस्केप चैनल के पास किसानों की खातेदारी जमीन है। यहां करीबन चार किमी परिधि की जमीन पूरी तरह से जलमग्न है। जिसके कारण यह पूरी जमीन दलदल का रूप ले चुकी है। अब लगातार पानी छोड़े जाने में पानी पास के खेतों की तरफ बढ़ रहा है। किसानों को अंदेशा है कि पानी की आवक लगातार रही तो पास की दो सौ बीघा जमीन भी दलदलीय हो जायेगी। जिसके बाद इस जमीन में किसी प्रकार की फसल की बुवाई या सिंचाई नहीं की जा सकती।
सांचौर में 3 घंटे की होगी बिजली कटौती, जानें किस दिन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आपूर्ति रहेगी बंद
सांचौर प्रधान और SDM में विवाद, कुर्सी से विवाद हुआ शुरू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो