Petrol Price Today : कच्चे तेल में फिर भड़की आग के बीच भारत की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। आज दोनों ईंधनों के रेट में 590वें दिन भी राहत है, जबकि कच्चा तेल 2.53 फीसद उछलकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। आज भी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये लीटर है तो जयपुर में 108.48 रुपये। डीजल की कीमत जहां दिल्ली में 89.62 रुपये प्रति लीटर है तो जयपुर में 93.72 रुपये लीटर। यानी दिल्ली की तुलना में जयपुर में पेट्रोल-डीजल महंगा है।
ब्लूमबर्ग एनर्जी के मुताबिक WTI क्रूड जहां 0.44 फीसद टूटकर 75.24 डॉलर पर है, वहीं ब्रेंट क्रूड का फरवरी वायदा 2.53 फीसद उछलकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। क्रूड अब उछलकर लगभग एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इस उछाल के पीछे मध्य पूर्व के संघर्ष और निवेशकों का आशावाद है। उन्हें उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती शुरू करेगा, जिससे वैश्विक आर्थिक विकास और ईंधन की मांग को बढ़ावा मिलेगा।
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 84.10 रुपये लीटर
आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.10 रुपये और डीजल की 79.74 रुपये है। दूसरी ओर राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा पेट्रोल है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.48 रुपये है।
Swarnima Scheme: महिलाओं के लिए मोदी सरकार लेकर आई यह धांसू स्कीम, हर महिला को मिलेगा 2 लाख रुपये
अब किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली, 15 लाख से अधिक किसान को मिलेगा फायदा, ऐसे करें आवेदन
श्रीगंगानगर से दिल्ली में पेट्रोल 16.77 रुपये सस्ता
श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है। श्रीगंगानगर के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल 16.77 रुपये तो मुंबई में 7.18 रुपये सस्ता है। लखनऊ में 16.92 रुपये तो आगरा में 17.14 रुपये की राहत है। बता दें कच्चे तेल का भाव एक बार फिर 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच रहे हैं।
शहर पेट्रोल डीजल श्रीगंगानगर की तुलना में पेट्रोल के रेट में अंतर
परभणी 109.37 95.77 4.12
श्रीगंगानगर 113.49 98.24 0
मुंबई 106.31 94.27 7.18
भोपाल 108.65 93.9 4.84
जयपुर 108.48 93.72 5.01
रांची 99.84 94.65 13.65
पटना 107.24 94.04 6.25
चेन्नई 102.63 94.24 10.86
बेंगलुरु 101.94 87.89 11.55
कोलकाता 106.03 92.76 7.46
दिल्ली 96.72 89.62 16.77
अहमदाबाद 96.42 92. 17 17.07
चंडीगढ़ 96.2 84.26 17.29
आगरा 96.35 89.52 17.14
लखनऊ 96.57 89.76 16.92
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74 29.39
स्रोत: IOC