जालोर न्यूज़ : मेडिकल स्टोर से दवाई लेकर लौट रहे युवक का किडनैप कर बदमाशों ने न्यूड वीडियो बना लिया। इसके बाद उसकी जेब में रखे 38 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर युवक से 2 लाख की डिमांड की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी बाड़मेर निवासी लक्ष्मण गिरी पुत्र राम गिरी को जालोर की कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल व पुलिस उप अधीक्षक रतनाराम देवासी के सूपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने टीम गठित की थी। ने युवक के अपहरण कर अश्लील विडियों बनाने की धमकी देकर 38 हजार रूपये लूटने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। कार्यवाही टीम में हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, हनमानराम, एसपीओ तकनीकी सहयोग किशनलाल गहलोत रहे।