LPG Cylinder Price : राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में लोगों से 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि राजस्थान बीजेपी चुनाव जीतने पर 450 रुपये रसोई गैस सिलेंडर देगी. इसके बाद अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना/ BPL के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है.
सीएम भजन लाल ने कहा- 1 जनवरी से सस्ता सिलेंडर मिलेगा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने आज 27 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर 450 रुपये में देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1 जनवरी 2024 से उज्जवला का गैस सिलेंडर 450 रूपए में दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र के वादे के तहत योजना लागू होगी. बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था. पीएम मोदी ने भी चुनावी सभाओं में इस वादे को जनता के सामने पेश किया था.
Swarnima Scheme: महिलाओं के लिए मोदी सरकार लेकर आई यह धांसू स्कीम, हर महिला को मिलेगा 2 लाख रुपये
पूर्व सीएम अशोक गहलौत 500 रुपये में दे रहे थे सिलेंडर
इससे पहले राजस्थान की कांग्रेस शासित सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने 22 दिसंबर 2022 में जनता को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था और अप्रैल 2023 से अपने वादे को पूरा किया और 500 रुपये में जनता को सिलेंडर देना शुरू किया था.
देशभर में 33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता
पीएम उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी इकठ्ठी करने व धुएं में खाना पकाना के झंझट से मुक्ति दी है. वर्ष 2016 में योजना को शुरू किया गया था. तब से अब तक पीएम उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को 9.60 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं. साल 2014 के दौरान देश में कुल एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, लेकिन साल 2023 में यह संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो चुकी है.
30 दिन में 4 लाख उज्जवला कनेक्शन
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सितंबर 2023 में कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए कहा था कि सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त 75 लाख नए कनेक्शन देने को मंजूरी दी है. इसी क्रम में देशभर में 15 नवंबर 2023 से चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के 30 दिनों में लगभग 3.77 लाख महिलाओं को पीएम उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए हैं.
अब किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली, 15 लाख से अधिक किसान को मिलेगा फायदा, ऐसे करें आवेदन
पड़ोसी देशों से भारत में सस्ता सिलेंडर
देश में 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की औसत कीमत 905 रुपये है. जबकि, उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सीधी सब्सिडी दी जा रही है, जिसके बाद रसोई गैस सिलेंडर करीब 603 रुपये में मिल रहा है. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बीते दिन संसद में बताया कि पाकिस्तान में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,059.46 रुपये, श्रीलंका में 1,032.35 रुपये और नेपाल में 1,198.56 रुपये है. वहीं, भारत में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है.