सांचौर के हाड़ेचा रोड महावीर गौशाला के पास खुले नाले में स्कूटी सवार महिला और बच्चा गिर गए। हादसे होते ही आसपास के लोगों ने महिला और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।
सांचौर के हाड़ेचा रोड महावीर गौशाला के पास एक महिला सामान लेने के लिए बाजार आ रही थी। इस दौरान महावीर गौशाला के पास में गंदे पानी का नाला खुला होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। जिससे स्कूटी पर सवार छोटा बच्चा और महिला भी गिर गए।
हादसे को होते ही आसपास के लोग दौड़ कर आए और छोटे बच्चे और महिला को गंदे पानी के नाले से बाहर निकाला। बाद में लोगों की मदद से नाले से स्कूटी को बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार इसी नाले में 17 सितंबर को बारिश के दौरान एक व्यक्ति अरविंद कुमार पुत्र तलकाराम बह गया था। जिसका शव 18 घंटे तक मशक्कत करके एसडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला था। इस हादसे के बाद भी नगर परिषद ने सबक नहीं लिया और इस नाले को ऊपर से बंद नहीं करवाया गया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि नाले को ऊपर से बंद करने की मांग कई बार की गई, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस हादसे से साफ है कि नगर परिषद की ओर से नालों की सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गंदे पानी के नालों को खुला छोड़ना एक गंभीर समस्या है, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती है। नगर परिषद को चाहिए कि वह जल्द से जल्द गंदे पानी के नालों को ऊपर से बंद करवाए और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।