सांचोर में पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो ,आपसी बहस के बाद चली लाठिया

Fighting At Petrol Pump, VIDEO

Sanchore News Today : सांचौर क्षेत्र के सिद्धेश्वर गांव के पास हाड़ेचा जाने वाले सड़क मार्ग पर स्थित Petrol Pump पर मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक लाठी लेकर दूसरे युवक को मारता नजर आ रहा है। यह वीडियो शनिवार देर रात 11 बजे का बताया जा रहा है। मामले में रविवार शाम को पीड़ित ने सांचौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट में करवाड़ा निवासी पोकरा राम पुत्र रतना राम गोदारा ने बताया कि वो ट्रैक्टर का टायर पंचर होने पर सिद्धेश्वर के पास आशापुरा पेट्रोल पंप पर हवा भरने के लिए गया था। इस दौरान वहा पर रमेश पुत्र कृष्ण देवासी ने जाति पूछी तो मैने बिश्नोई बता दिया। जिसके बाद देवासी ने कहा कि मेरे समाज के लक्ष्मण देवासी का हत्या की थी। अब में तुमको मारकर हत्या का बदला लूंगा। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी ईश्वर सिंह राजपूत को पूरे को सीसीटीवी कैमरे बंद करने को कहा। जिसके बाद इन लोगों ने मिलकर लाठियों से मारपीट की। इसके बाद जब मैं वहां से भागने के लिए मेरे ट्रैक्टर के पास गया तो रमेश देवासी ने जबरन ट्रैक्टर पर बैठकर मुझे जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर मेरे पीछे दौड़ाया। जिससे ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर गया।

पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि इस घटना के बाद सांचौर पुलिस थाने की गाड़ी आई और मुझे थाने लेकर आए। इस दौरान पीछे से यह लोग भी आए और धमकाया। जिसके कारण मैने रात को रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। इस हमले में पीड़ित का हाथ भी फ्रैक्चर हो गया है। वहीं इस मामले में सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि आपसी झगड़े के बाद समाज के लोगों ने एक बार तो समझौता करवा दिया था, लेकिन अब रिपोर्ट दी है तो मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Samsung Galaxy A54 5G  Previous post Samsung Galaxy धाकड़ मोबाइल ने मार्केट में आते ही Oppo को चटा दी धूल, कैमरा क्वालिटी देख लड़किया हुई Fan
Rajasthan Petrol Diesel Price Next post Petrol Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में हुआ बंपर इजाफा, आगरा से लेकर जयपुर तक महंगे हुए ईंधन के दाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *