
मेरा सांचोर न्यूज़ : सांचौर जिला मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी रोड़ पर शनिवार को हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह की प्रतिमा का अनावरण राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के मौजूदगी में किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री बिश्नोई ने कहा कि रावणा राजपूत के लोगों की मांग पर महान शहीद दलपत सिंह की मूर्ति शहर में लगाई गई है।
इस कार्यक्रम में मंत्री बिश्नोई ने रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधि मंडल को धर्मशाला का जमीन पट्टा सुपुर्द किया। वहीं समाज के छात्रावास में पुस्तकालय के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की गई। रावणा राजपूत महासभा जिलाध्यक्ष राजुसिहं राजपुरा ने बताया कि 1918 में प्रथम विश्व युद्ध के समय तुर्क सेना ने इजरायल के हाइफा शहर पर कब्जा कर उसे चारों ओर से घेर लिया था।
उस समय मेजर दलपत सिंह के नेतृत्व में भारतीय सेना हाइफा शहर भेजी गई। जिसने मात्र डेढ़ घंटे में शहर को तुर्की सेना से मुक्त करवा लिया। 23 सितंबर 1918 की इस घटना में गोलियां लगने से मेजर दलपत सिंह शहीद हुए थे। ब्रिटिश हुकूमत ने उन्हें मरणोपरांत विक्टोरिया क्रॉस मैडल से नवाजा। उन्हें मिलिट्री क्रॉस से भी सम्मानित किया गया। दलपतसिंह ने तुर्की सेना की तोपों का मुंह उन्हीं की ओर मोड़ते हुए जबरदस्त वीरता का परिचय दिया था। ऐसे महान शहीद की मूर्ति शहर में लगाई गई है। समाज की युवा शाखा के अध्यक्ष भवानी सिंह चौहान ने मेजर दलपत सिंह देवली के नाम पर शहर में छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग की। इस दौरान राव मोहनसिंह चितलवाना, नगर परिषद सांचौर अध्यक्ष नरेशजी सेठ, हिन्दुसिहं दुठवा, उप सभापति नगरपरिषद हीराराम देवासी, पार्षद हरिश परमार, पार्षद मनोहर सिंह सहित समाज के लोग मौजूद रहे।
मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us