हिट एंड रन कानून के विरुद्ध सांचौर जिले में प्राइवेट बस संचालकों ने हिट एंड रन कानून को बदलने की गुहार में आज अस्थायी एक दिवसीय हड़ताल की। ड्राइवरों ने अपनी मांगों को लेकर सांचौर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
हड़ताल कर रहे ड्राइवरों का कहना है कि सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए नए कानून हिट एंड रन से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इन कानूनों में ट्रक ड्राइवरों पर भारी जुर्माने का प्रावधान है।
यह भी पढ़ें
इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग की। यूनियन के सचिव रमेश सारण ने बताया कि सरकार ने ड्राइवर के ऊपर दुर्घटना करने के बाद इतना जुर्माना एवं सजा की हैं। यदि दुर्भाग्यवश कोई हादसा हो जाता तो उसकी एवं उसके बच्चों की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। सरकार इस कानून को वापस लेवें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
इस दौरान प्रकाश सारण, रमेश सारण, हरिराम, छैल सिंह राजपूत, महिपाल सारण, मुकेश पुरोहित, सहित अन्य निजी बस संचालन के ऑपरेटर व ड्राइवर मौजूद रहे।