Samsung Galaxy A15 5G Price : Samsung ने हाल ही में भारत में दो 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किए. इनके नाम Samsung Galaxy A25 और Samsung Galaxy A15 हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. इन फोन में 6.5 Inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है. आइए सैमसंग गैलेक्सी A सीरीज के इन दोनों फोन के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Samsung Galaxy A25 5G दो वेरिएंट में आता है, जो 8GB+128GB (26,999) और 8GB+256GB (29,999) हैं. इसे तीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है, ब्लू, येलो और ब्लू ब्लैक कलर हैं. SBI Card होल्डर्स इस पर 3,000 रुपये का कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं.
Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है, जो 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में आता है. शुरुआती वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,499 रुपये है. यह फोन तीन कलर वेरिएंट में आता है, जो ब्लू, लाइट ब्लू और ब्लू ब्लैक हैं. SBI Card की मदद से 1,500 रुपये का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं
Samsung Galaxy A25 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A25 5G में 6.5-inch FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन है. इसमें 120Hz refresh Rate मिलेगा. सैमसंग का यह फोन octa-core Exynos 1280 चिपसेट के साथ आता है, इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी
यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और Knox security के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसके साथ 25W का फास्ट चार्जर मिलेगा
Samsung Galaxy A25 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A25 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP macro सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा है.
Samsung Galaxy A15 5G के स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A15 5G में 6.5-inch FHD+ का डिस्प्ले दिया है. इसका रेजोल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और 90Hz का रिफ्रेश रेट्स डिस्प्ले है. इस फोन में octa-core MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया है. इसमें 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज मिलेगी.
Samsung Galaxy A15 5G का कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A15 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें यूजर्स को 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. सेकेंडरी कैमरा 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection