Petrol Diesel Price : राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए राज्य सरकार मंथन में जुटी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक-एक गारंटी को पूरा किया जाएगा। इस कड़ी में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने का भी प्रस्ताव है।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार पड़ोसी राज्यों के समान पेट्रोल-डीजल की दरें तय करने पर विचार कर रही है। वर्तमान में राजस्थान में पेट्रोल उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से 12 रुपए तथा डीजल पडोसी राज्य हरियाणा से करीब साढ़े चार रुपए महंगा है।
यदि पड़ोसी राज्यों के समान दरें तय की जाती हैं तो राजस्थान को सीधे तौर पर करीब सवा पांच सौ करोड़ रुपए का राजस्व कम मिलेगा। हालांकि, दरों में कमी आने पर पेट्रोल-डीजल की प्रदेश में बिक्री बढ़ने से सरकार को राजस्व का फायदा मिलने की उम्मीद भी है।
राजस्थान में Petrol Diesel की कीमतों को कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही है। चुनावी सभाओं में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वादे को दोहराया था। कांग्रेस ने भी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग की है।
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल का गणित…..
उत्तरप्रदेश, गुजरात व हरियाणा से करीब 12 रुपए प्रति लीटर महंगा है पेट्रोल
गुजरात से 1.55, यूपी से 3.91 व हरियाणा से 4.32 रुपए प्रति लीटर तक महंगा है डीजल
पेट्रोल 12 रुपए सस्ता होने पर राजस्व सालाना 3240 करोड़ रुपए कम होगा
डीजल 4.30 रुपए सस्ता होने पर राजस्व सालाना करीब 3000 करोड़ रुपए कम होगा