Chitalwana News : चितलवाना पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को प्रधान प्रकाश कंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली, सड़क, पानी, जल जीवन मिशन सहित अन्य मुद्दों को उठाया।
बैठक में दूठवा सरपंच अशोक बिश्नोई ने जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन देने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि 2024 तक इस योजना का लक्ष्य पूरा करना है, लेकिन कई जगह अभी तक काम शुरू भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेटेरियल भी समय पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिससे काम में देरी हो रही है। Read – राजस्थान एक रुपये किलो गेहूँ योजना 2024 : जानें कौन कर सकता है अप्लाई , कैसे मिलेगा लाभ
चितलवाना सरपंच प्रेमा देवी ने बिजली के जर्जर पोल बदलने, चितलवाना गांव में एमडीआर रोड के किनारे नाली के अभाव में पानी एकत्रित होने और आईटीआई, सरकारी महाविद्यालय, सीएससी तक सड़क बनाने का मुद्दा उठाया।
परावा सरपंच ने आदान-अनुदान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि गत रबी की सीजन का भी आदान अनुदान की राशि किसानों के खाते में जमा नहीं हुई है। ईटादा सरपंच ने टूटी सड़कों का मुद्दा उठाया। मेघावा सरपंच ने कुण्डकी से मेघावा तक बंद सड़क का मुद्दा उठाया।
इस दौरान विधायक जीवाराम चौधरी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं का जल्द निराकरण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अब बजट की कोई कमी नहीं रहेगी। आप बजट के लिए किसी भी काम को नहीं रोकें।
वहीं रबी की सीजन में किसानों की सबसे बड़ी समस्या नर्मदा नहर से संबंधित थी, लेकिन नर्मदा के अधिकारी बैठक में पहुंचे भी नहीं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सबसे बड़ी समस्या नर्मदा नहर की है, फिर भी अधिकारी नहीं पहुंचे तो साधारण सभा की बैठक का क्या औचित्य।
इस मौके पर तहसीलदार रतन भवानी, विकास अधिकारी प्रदीप मायला, सीबीईओ मंगलाराम बिश्नोई, बीसीएमओ शैतानसिंह बिश्नोई सहित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection