सांचौर में ओलिंपिक खेलों का हुआ आगाज, 810 बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel

मेरा सांचोर न्यूज़ : Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel : राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई व जिला कलेक्टर पूजा पार्थ ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, रेबारियों का गोलिया के खेल मैदान में किया।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत जिले भर की कुल 73 टीमें हिस्सा लें रहीं हैं। जिसमें जिले के 810 प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में 379 पुरुष खिलाड़ी व 431 महिला खिलाड़ी भाग लें रहें हैं। इन खेलों के तहत आज से 1 से 6 सितंबर तक विभिन्न प्रतियोगिता यथा फुटबॉल खो-खो,वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल, शूटिंग वॉलीबॉल, रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

Rajiv Gandhi Urban Olympic Khel

इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि हिंदूसिंह, पुर्व प्रधान शमशेर अली, बीडीओ मांसीगाराम, गोतमराम चौधरी, मंगलाराम खोखर, पोपटलाल, भंवरलाल, किशनालल कुराडा, डॉ एमएल कटारिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

gomi gram sanchore news Previous post ग्रामीणों ने सांचौर DC ऑफिस पर किया प्रदर्शन, सरपंच के बेटे को मारने की धमकी पर जताया विरोध, VDO को बर्खास्त करने की मांग
hdfc scholarship scheme 2023 Next post HDFC Bank जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को 75,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *