सांचौर शहर में पिछले 24 घंटों में उत्पात मचाते हुए दो बंदरों ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल था। जानकारी के अनुसार सबसे पहले गोलासन गांव में दो बंदरों ने लोगों को निशाना बनाना शुरू किया था। उसके बाद वो बंदर मंगलवार को सांचौर शहर की तरफ आ गए। मंगलवार को दोपहर से लेकर शाम तक शहर की हरिजन कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र में 6 लोगों को घायल किया था। इसके बाद बुधवार सुबह दोनों बंदरों ने फिर से उत्पात मचाते हुए हेलीपैड के पास दो महिलाओं को घायल करके नेहरू कॉलोनी की तरफ बढ़ गए। इसके बाद अभी तक बंदर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर बंदर हमला कर चुके है।
बन्दर के हमले से परेशां लोगो ने जल्दी से जल्दी बन्दर को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार गोलासन गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बंदरों के हमलों से एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे। उस समय गोलासन गांव के स्थानीय लोगों ने बंदरों को पकड़ने की उपखंड प्रशासन से मांग की थी, लेकिन उपखंड प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा यह निकला कि उत्पात मचाने वाले बंदर गोलासन से सांचौर शहर की तरफ आ गए। अब शहर में 2 दिन से लगातार उत्पात मचाते हुए एक दर्जन से ज्यादा लोगों को घायल कर चुके हैं।
सांचोर शहर में पिछले दो दिनों से लोगों को घायल करने वाले बन्दर को वन विभाग की टीम ने बड़ी मशकत के बाद खेतेश्वर कॉलोनी से बन्दर को पकड़ लिया गया , अब बताया जा रहा है कि बन्दर आगे रानीवाड़ा के जंगलो में छोड़ दिया जायेगा।
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection