Sanchore Elections 2023 : इस बार किस की चलेगी हवा, कौन मारेगा हॉट सीट पर बाज़ी ?

Sanchore Elections 2023

Sanchore Assembly Elections 2023 – ग्रामीण चाय की थड़ी से लेकर शहर-शहर, गांव-ढाणी तक हार जीत के गणित में उलझे है। इस बार जातीय समीकरण जिस तरफ भारी होगा उस तरफ हवा चलेगी। सांचोर बस स्टैंड पर चुनावी चर्चा छेड़ी तो कई लोग आ गये, इस बार तो भाई- 3 बार संसद रहे वो भी बड़े-बड़े नेताओँ से अपनी रैली करा तो कई 5 साल राज्यमंत्री रहे वो अपने नेताओ से सभाये कराये जा रहे है, इधर बागी भी लगे अपना दम-ख़म दिखाने में लगे।

अपने सांचोर की खबरें खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

एक भाई साहब ने कहा कि इस बार भाजपा- कांग्रेस दोनों पार्टी के बागी इनके प्रत्याशियों के पसीने छुड़ा रखे है। जो भी इस बार इस हॉट सीट सांचोर का परिणाम बहुत ही रोचक होने वाला है।

Sanchore Elections

Sanchore Assembly Constituency Details – सांचोर विधानसभा में कुल वोटर्स 313803 है जिसमे 166354 पुरुष, 147447 महिला और 02 ट्रांसजेडर है। इस बार चुनाव पूरा जातीय समीकरण होने वाला जिसके पलड़े में ज्यादा जातीय सपोर्ट में होगी उधर हवा तेजी से चलेगी लेकिन हार-जीत तय होगी।

हॉट सीट सांचोर में एक नज़र डालते है जातीय समीकरण पर ( अनुमानित )

चौधरी 63000
बिश्नोई 48000
एसटी45000
राजपुरोहित 27000
माली 15000
मुसलमान 14000
प्रजापत 13000
भील 10000
जाट 9000
राजपूत + भोमिया 16000
रबारी 17000
अन्य ( और भी अन्य जैसे सेन दरजी, श्रीमाली, वैष्णव, जैन आदि )30000
अपने सांचोर की खबरें खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नोट – वोटर संख्या अनुमानित है बढ़-घट सकती है

Sanchore Assembly Elections 2023राजस्थान की हॉट सीट सांचोर से 9 प्रत्याशी मैदान में है –

देवजी पटेल ( भाजपा )

सुखराम बिश्नोई ( कांग्रेस )

राम लाल बिश्नोई ( आप )

डॉ शमशेर अली ( बसपा )

डॉ सुरेश सागर ( RLP )

गोरधन सिंह ( निर्दलीय )

जीवाराम चौधरी ( निर्दलीय )

दिनेश सिंह ( निर्दलीय )

शंकर लाल ( निर्दलीय )

देखते है इस बार सांचोर की जनता किसे अपना अगला विधायक बनाती है , आप भी कमेंट में जरूर जरूर बताना ?

Read – सांचौर चुनाव 2023 : कौन बनेगा सांचौर का अगला विधायक ( MLA ) ?

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

sanchore mla result Previous post सांचौर चुनाव 2023 : कौन बनेगा सांचौर का अगला विधायक ( MLA ) ?
Voters Made Aware In Sanchore Next post सांचोर : महिला मार्च और रंगोली के जरिए दिया संदेश, 100% मतदान के लिए किया प्रेरित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *