मेरा सांचोर न्यूज़ : शहर के हवाई पट्टी के पास मदरसे के लिए जमीन आवंटित करने की आपत्ति मांगने के बाद शहर के नेहरू कॉलोनी, होमगार्ड बस्ती व हवाई पट्टी क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्टर Pooja Parth को ज्ञापन देकर विरोध जताया। ज्ञापन में बताया कि हवाई पट्टी स्थित राजकीय कॉलेज के समीप मदरसा दारुल उलूम फैजे सरवरी पीर की जाल की ओर से मुस्लिम समाज छात्रावास के भूमि आवंटन की मांग रखी गई है। जिसका वार्ड संख्या 3, 4, 5 के लोग विरोध कर रहे हैं।
श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि इस भूमि पर नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर सघन वृक्षारोपण कर रखा है। जिसमें खेजड़ी और रोहिडा जैसे पेड़ हैं। जिसको काटना कानूनी अपराध है। इतने सारे पेड़ों को काटना पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नुकसानदायक है।
वार्ड पार्षद हरीश परमार ने बताया कि इस स्थान पर दशहरा मैदान स्थित है। जहां हर साल रावण दहन होता है। इसलिए यहां पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया जाए। एडवोकेट अशोक वैष्णव ने बताया कि राजकीय कॉलेज के लिए आवंटित की गई भूमि में भी पर्याप्त स्थान नहीं है।
वहीं पूर्व पार्षद लाखाराम देवासी ने बताया कि अत्यधिक बरसात के समय बाढ़ की स्थिति होने से नगरीय क्षेत्र के पानी की बोरला तालाब से होते हुए इसी रास्ते से निकासी होती है। ऐसे में जल के बहाव क्षेत्र में जमीन का आवंटन गलत है। इस मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश वैष्णव, दलपत कुमार दर्जी, घनश्याम दास वैष्णव, बेचराराम देवासी, मांगीलाल दर्जी, बाबूदास वैष्णव, नगराम दर्जी, खसालाराम माली, नरेंद्र जोशी, सांवलाराम दर्जी, दिनेश दर्जी, जगदीश माली, लूणाराम दर्जी दिनेश पुरोहित, दोलाराम चौधरी, एडवोकेट गणपत वैष्णव, लक्ष्मण सिंह गोहिल, कुशालचंद जोशी, कमलेश चौधरी व चौथाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।