मदरसे के लिए भूमि आवंटन का विरोध: कोलोनिवासियों ने कहा – दूसरी जगह हो आवंटन, जो जमीन दी जा रही उस पर कई पेड़ लगे

sanchore news today

मेरा सांचोर न्यूज़ : शहर के हवाई पट्टी के पास मदरसे के लिए जमीन आवंटित करने की आपत्ति मांगने के बाद शहर के नेहरू कॉलोनी, होमगार्ड बस्ती व हवाई पट्टी क्षेत्र के लोगों ने शुक्रवार को कलेक्टर Pooja Parth को ज्ञापन देकर विरोध जताया। ज्ञापन में बताया कि हवाई पट्टी स्थित राजकीय कॉलेज के समीप मदरसा दारुल उलूम फैजे सरवरी पीर की जाल की ओर से मुस्लिम समाज छात्रावास के भूमि आवंटन की मांग रखी गई है। जिसका वार्ड संख्या 3, 4, 5 के लोग विरोध कर रहे हैं।

श्रवणदास वैष्णव ने बताया कि इस भूमि पर नगर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर सघन वृक्षारोपण कर रखा है। जिसमें खेजड़ी और रोहिडा जैसे पेड़ हैं। जिसको काटना कानूनी अपराध है। इतने सारे पेड़ों को काटना पर्यावरण संरक्षण के लिए भी नुकसानदायक है।

वार्ड पार्षद हरीश परमार ने बताया कि इस स्थान पर दशहरा मैदान स्थित है। जहां हर साल रावण दहन होता है। इसलिए यहां पर भूमि आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त किया जाए। एडवोकेट अशोक वैष्णव ने बताया कि राजकीय कॉलेज के लिए आवंटित की गई भूमि में भी पर्याप्त स्थान नहीं है।

वहीं पूर्व पार्षद लाखाराम देवासी ने बताया कि अत्यधिक बरसात के समय बाढ़ की स्थिति होने से नगरीय क्षेत्र के पानी की बोरला तालाब से होते हुए इसी रास्ते से निकासी होती है। ऐसे में जल के बहाव क्षेत्र में जमीन का आवंटन गलत है। इस मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश वैष्णव, दलपत कुमार दर्जी, घनश्याम दास वैष्णव, बेचराराम देवासी, मांगीलाल दर्जी, बाबूदास वैष्णव, नगराम दर्जी, खसालाराम माली, नरेंद्र जोशी, सांवलाराम दर्जी, दिनेश दर्जी, जगदीश माली, लूणाराम दर्जी दिनेश पुरोहित, दोलाराम चौधरी, एडवोकेट गणपत वैष्णव, लक्ष्मण सिंह गोहिल, कुशालचंद जोशी, कमलेश चौधरी व चौथाराम देवासी सहित बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Income Tax Dept in Action Mode Issues Notices to 22000 Taxpayers Previous post IT विभाग ने 22,000 करदाताओं को भेजे नोटिस, इनकम टैक्स रिटर्न में गड़बड़ी के आरोप
Mera Sanchore News Next post सांचौर ग्रामीण: रिश्ते में लगते थे जेठ-बहू, सांचौर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *