Sanchore News : सांचौर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शाम साढ़े सात बजे से जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से अचानक सड़कों पर तेज धार में पानी का बहाव शुरु गया। इस बहाव की वजह से हाड़ेचा बस स्टेशन के पास नाले में एक आदमी के बहने की खबर है। फिलहाल प्रशासन उस आदमी के रेस्क्यू का प्रयास कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नाले में बहने वाले शख्स का नाम अरविंद कुमार (40) पुत्र तलकाराम है। अरविंद शहर के वार्ड नंबर 34 में रहता है। अरविंद सब्जी खरीदकर हाड़ेचा बस स्टैंड के पास से ही घर जा रहा था।
घटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के सभापति नरेश सेठ, आसपास के इलाके के पार्षद, नगर परिषद का पूरा प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
आम रास्ते पर बहता है नाले का पानी
वार्ड के लोगों ने बताया कि शहर में बारिश के बाद पूरा पानी हाड़ेचा बस स्टेशन होते हुए निकलता है। वहीं इस घटना के बाद वार्ड के लोगों में आक्रोश है।
बता दें कि, शनिवार देर रात से ही सांचौर और आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं शनिवार शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच 35 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection