Sanchore Weather : सांचौर में घंटेभर में 35 mm बारिश, एक आदमी बहा, कई सालों से शहर की सड़कें बनती रही है तालाब

SANCHORE NEWS Today

Sanchore News : सांचौर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शाम साढ़े सात बजे से जोरदार बारिश हो रही है। इस वजह से अचानक सड़कों पर तेज धार में पानी का बहाव शुरु गया। इस बहाव की वजह से हाड़ेचा बस स्टेशन के पास नाले में एक आदमी के बहने की खबर है। फिलहाल प्रशासन उस आदमी के रेस्क्यू का प्रयास कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, नाले में बहने वाले शख्स का नाम अरविंद कुमार (40) पुत्र तलकाराम है। अरविंद शहर के वार्ड नंबर 34 में रहता है। अरविंद सब्जी खरीदकर हाड़ेचा बस स्टैंड के पास से ही घर जा रहा था।

घटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के सभापति नरेश सेठ, आसपास के इलाके के पार्षद, नगर परिषद का पूरा प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचा और जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

आम रास्ते पर बहता है नाले का पानी
वार्ड के लोगों ने बताया कि शहर में बारिश के बाद पूरा पानी हाड़ेचा बस स्टेशन होते हुए निकलता है। वहीं इस घटना के बाद वार्ड के लोगों में आक्रोश है।

बता दें कि, शनिवार देर रात से ही सांचौर और आसपास के क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं शनिवार शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे के बीच 35 एमएम बारिश दर्ज की गई।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

radha ashtami ka vrat kaise karen Previous post Radha Ashtami 2023 : राधा अष्टमी का व्रत कैसे करें , जानिए महत्व, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Shri Radha Ashtmi 2023 Next post 23 सितंबर को मनाई जाएगी राधा अष्टमी, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *