Toyota Rumion MPV : आ रही है टोयोटो की 7 सीटर सबसे सस्ती नई-नवेली MPV कार, मारुति सुजुकी, KIA से होगी सीधी टक्कर

Toyota Rumion launch in India

Toyota Rumion launch in India : भारत में अगस्त के अंत तक टोयोटा की नई कार टोयोटा रुमिओन (Toyota Rumion) जिसे अफ़्रीकी बाजार में पहले से बेचीं जा रही हैं भारत में इस कार के अंदर कॉस्मेटिक अपडेट देखा जा सकता हैं विशेषकर इस कार टोयोटा रुमियन का डिजाइन और इंजन मारुती के अर्टिगा की तरह दिखता हैं जिससे उम्मीद लगाई जा रही हैं की इस टोयोटा रुमिओन (Toyota Rumion) कार की कीमत कम रखी जा सकती हैं।

भारत के मार्केट में 7-सीटर कार के मॉडल में मारुती और महिंद्रा कंपनी की कार राज कर रही हैं और इन कार में कीमत, बेहतर माइलेज, और एडवांस फीचर्स के चलते लोग इस कंपनी के कारों को बहु खूब पसंद करते हैं अब हालाँकि, इन मारुती और 7-सीटर कार काम प्राइस वाली कंपनी की टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी 7-सीटर की नई कार को उतारने जा रहा हैं कार डीलर के सूत्रों से पता चला हैं की टोयोटा रुमिओन (Toyota Rumion) को अगस्त महीने के अंत तक भारत के मार्केट में लॉन्च किया जा सकता हैं वहीं इसकी बुकिंग और डिलीवरी अगले महीने (सितम्बर) से शुरू कर दिया जा सकता हैं.

टोयोटा रुमिओन (Toyota Rumion) को साउथ अफ्रीका के मार्केट में पहले से बेची जा रही हैं भारत में इस कार के अंदर कॉस्मेटिक अपडेट देखा जा सकता हैं विशेषकर इस कार टोयोटा रुमियन का डिजाइन और इंजन मारुती के अर्टिगा की तरह दिखता हैं जिससे उम्मीद लगाई जा रही हैं की इस टोयोटा रुमिओन (Toyota Rumion) कार की कीमत कम रखी जा सकती हैं।

Toyota Rumion MPV के फीचर्स

टोयोटा कंपनी के वेबसाइट की जानकारी के अनुसार इस MPV में मोबाइल कनेक्टिविटी, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, ऑटो हैसलेंप, फॉलो मि हैडलैंप, स्प्लिट सीट्स, ड्यूल कलर इंटीरियर, एयरबैर, एबीएस, ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे कई सारे फीचर्स हैं।

यह भी पढ़े – Maruti की सबसे सस्ती कार Creta की बनेगी बाप, माइलेज में होगी 26kmpl के साथ सबसे बेस्ट

Toyota Rumion का पॉवरफुल इंजन

Toyota Rumion कार का इंजन भी मारुती अर्टिगा के सामान ही 103 hp/137 Nm के साथ 1.5 लीटर के साथ इंजन मिलता हैं। और मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन साथ में विकल्प भी Toyota Rumion में मिंलेगा।
और वहीं सीएनजी के मॉडल में 86.63 बीएचपी की पावर के साथ आयेगा। Toyota Rumion के पेट्रोल मॉडल एमपीवी को 2051 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी मॉडल में 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम एवरेज के साथ में आयेगा।

Toyota Rumion का इन कारों से होगा मुकाबला

Toyota Rumion: टोयोटा रुमिओन भारत के बाजार लॉन्च होते ही और इस कार मॉडल के कीमत में टोयोटा रुमिओन द्वारा सीधा मुकाबला मारुती के अर्टिगा, किआ की कैरेंस, रेनो की ट्राइबर और महिंद्रा की बोलेरो को भारतीय बाजार में सीधा टकर दिया जायेगा।

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Maruti Brezza CNG SUV Car Previous post Maruti की सबसे सस्ती कार Creta की बनेगी बाप, माइलेज में होगी 26kmpl के साथ सबसे बेस्ट
car safety ratings india Next post NCAP को आज Nitin Gadkari लॉन्च करेंगे : अब देश में ही हो सकेगा कारों का क्रैश-टेस्ट; मिलेगी सेफ्टी रेटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *