होटल जैसा टमाटर सूप बनाने का आसान तरीका
_____________________
-------------------------
By -Deepak
Image - unplash.com
_____________________
-------------------------
Image - unplash
1. टमाटर को बड़े टुकड़ों में और चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटें.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
1. टमाटर, चुकंदर, लहसुन, काली मिर्च, और तेज़ पत्ता को एक मध्यम सॉस पैन या एक 2-3 लीटर क्षमता वाले प्रेशर कुकर में डालें.
_____________________
-------------------------
3. 1 कप पानी और नमक डालें और मध्यम आंच पर जब तक चुकंदर और टमाटर नरम हो जाएं तब तक ढककर पकाएं. इसमें लगभग 8-10 मिनट का समय लगेगा.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
4. टमाटर को निकालकर ठंडे पानी में डालें और फिर इसका छिलका उतार लें.
5. इसके बाद टमाटर को अच्छी तरह से पीस लें.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
6. पीसे हुए टमाटर के गूदे को बड़ी छलनी से छानकर बीज अलग कर दें
_____________________
-------------------------
Image - unplash
7. यदि सूप गाढ़ा है, तो इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक बार फिर 5 से 6 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने के लिए रख दें.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
8. टमाटर के जूस में 3 कप पानी डालकर उबलने रख दें.
9. साथ ही कॉर्न फ़्लोर घोल भी इसमें डालकर मिला दें.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
9. साथ में नमक, काली मिर्च, और काला नमक डालकर मिक्स कर दें.
_____________________
-------------------------
Image - unplash
10. सूप को ढक दें और इसमें उबाल आने दें.
और ज्यादा रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक करे
और ज्यादा रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक करे
Learn more