होटल जैसा टमाटर सूप बनाने का आसान तरीका 

_____________________ -------------------------

By -Deepak

Image - unplash.com 

_____________________ -------------------------

Image - unplash

1. टमाटर को बड़े टुकड़ों में और चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काटें.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

1. टमाटर, चुकंदर, लहसुन, काली मिर्च, और तेज़ पत्ता को एक मध्यम सॉस पैन या एक 2-3 लीटर क्षमता वाले प्रेशर कुकर में डालें.

_____________________ -------------------------

3. 1 कप पानी और नमक डालें और मध्यम आंच पर जब तक चुकंदर और टमाटर नरम हो जाएं तब तक ढककर पकाएं. इसमें लगभग 8-10 मिनट का समय लगेगा.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

4. टमाटर को निकालकर ठंडे पानी में डालें और फिर इसका छिलका उतार लें. 5. इसके बाद टमाटर को अच्छी तरह से पीस लें.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

6. पीसे हुए टमाटर के गूदे को बड़ी छलनी से छानकर बीज अलग कर दें

_____________________ -------------------------

Image - unplash

7. यदि सूप गाढ़ा है, तो इसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर एक बार फिर 5 से 6 मिनट तक मीडियम आंच पर पकने के लिए रख दें.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

8. टमाटर के जूस में 3 कप पानी डालकर उबलने रख दें. 9. साथ ही कॉर्न फ़्लोर घोल भी इसमें डालकर मिला दें.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

9. साथ में नमक, काली मिर्च, और काला नमक डालकर मिक्स कर दें.

_____________________ -------------------------

Image - unplash

10. सूप को ढक दें और इसमें उबाल आने दें.

और ज्यादा रेसिपी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक करे