
Car safety rating : भारत में BNCAP के माध्यम से देश में ही कारों की सेफ्टी स्टैंडर्ड रेटिंग को दिया जायेगा, BNCAP रेटिंग एजेंसी के अलावा भी और भी दुनिया में कार सेफ्टी रेटिंग एजेंसिया हैं जैसे ग्लोबल NCAP, यूरो NCAP और ASEAN NCAP ऐसी कई एजेंसिया हैं
कार से जुडी खबरें : अब भारत सरकार आज से भारत नई कार असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) लॉन्च करने जा रही हैं जिससे की अब नई कारों को सेफ्टी रेटिंग भारत के इस क़ानूनी एजेंसी के द्वारा दी जाएगी देश में रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों को कम करने के लिए सरकार द्वारा यह बड़ा कदम लिया गया हैं केंद्र सरकार के सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की और से भारत नई कर असेसमेंट प्रोग्राम (Bharat NCAP) की शुभारभ आज से किया जा रहा हैं और इस प्रोग्राम के तहत भारत में ही बनने और बेचने वाली कारों का क्रैश टेस्टिंग रिपोर्ट पर अब भारत सरकार के इस एजेंसी के द्वारा सेफ्टी रेटिंग दी जायगी, भारत में इस प्रोग्राम के लिए लम्बे समय ला इंतजार कर रहे थे. अब इस प्रोग्राम के द्वारा 3.5 टन तक के वाहनों का क्रैश टेस्ट किया जा सकेगा.

भारत के ही सब से बच्चों के लिए होंगी कार सेफ्टी स्टार रेटिंग
अब भारत के NCAP कार क्रैश टेस्टिंग असेसमेंट प्रोग्राम के द्वारा वाहन और कार निर्माता स्वेच्छा से ऑटोमोटिचव इंडस्ट्री स्टैंडर्ड (AIS)197 के अनुसार कारों की टेस्टिंग कर सकते हैं इस टेस्टिंग एजेंसी में कारों को परफॉर्मेंस के आधार पर वयस्क यात्रियों (AOP) और चाइल्ड ऑक्युपेन्ट्स (COP) इन के लिए भी सेफ्टी स्टार रेटिंग का पैमाना तय की जा सकता अब से पहले भारत जिन वाहनों को बेचा जा रहा था वह सभी ग्लोबल नई कार असेसमेंट प्रोग्राम के क्रैश टेस्टिंग रिपोर्ट के द्वारा सेफ्टी रेटिंग दी जाती थी, लेकिन आज से ग्लोबल टेस्टिंग एजेंसी की मदद की जरुरत नहीं लेनी पड़ेगी।
भारत के NCAP का मानक तय करने का तरीका
मीडिया की रिपोर्ट्स के आधार पर, भारत नई असेसमेंट प्रोग्राम में क्रैश टेस्ट मूल्यांकन डिपार्टमेंट हैं जो वाहनों के क्रैश टेस्टिंग के आधार पर उनके परफॉर्मेंस पर जीरो से फाइव स्टार रेटिंग देंगे केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के डवबारा देश में करों के लिए क्रैश टेस्टिंग करने और उन्हें सेफ्टी रेटिंग के लिए मानक भी तय करे हैं. इस कार्यक्रम के लागु होने के बाद कार निर्माता के द्वारा अपनी वाहनों को टेस्ट के आधार पर इस एजेंसी के द्वारा सेफ्टी रेटिंग दिया जायेगा. जिससे की कार खरीदने वालो को कारों का चयन करना आसान हो जायेगा.
यह भी पढ़ें –
मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us
One thought on “NCAP को आज Nitin Gadkari लॉन्च करेंगे : अब देश में ही हो सकेगा कारों का क्रैश-टेस्ट; मिलेगी सेफ्टी रेटिंग”