Rajasthan News : राज्य के बहुप्रतिक्षित पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (पीकेसी- ERCP) में राजस्थान को 3677 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। इसके लिए एक माह में DPR बनकर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को मीडिया से बातचीत पर ये जानकारी दी। शेखावत ने बताया कि परियोजना शुरू होेने के पांच साल के अंदर काम पूरा करके इसका उद्घाटन कर देंगे।
जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अब इस परियोजना पर 40 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसमें से 90% अनुदान केन्द्र सरकार देगी। राज्य सरकार को सिर्फ 10 % राशि यानि करीब 4 हजार करोड़ रुपए ही देने होंगे।
इसमें राजस्थान के 21 जिलों को फायदा मिलेगा। इसमें पूर्वी राजस्थान के करीब तीन कराेड़ लोगों को पानी मिलेगा। शेखावत ने बताया कि पीने के पानी के साथ ही सिंचाई और उद्योगों के लिए भी पानी मिलेगा
इनको मिलेगा फायदा
झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, करौली, धौलपुर, भरतपुर, डीग, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, अजमेर, ब्यावर, केकड़ी, टोंक, दूदू