Sanchore District News 2023 : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों और 3 संभागों के साथ साथ कई बड़ी घोषणाएं की. बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा नए जिले होंगे. पाली, बांसवाड़ा और सीकर नए संभाग होंगे.
Sanchore News Today 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में विधानसभा के फ्लोर पर बोलते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. हरीश चौधरी की मांग, 250 की आबादी वाले गांवों को सड़कों से जोड़ने का ऐलान किया. तो सतीश पूनिया के विधानसभा क्षेत्र आमेर समेत कई जगह कॉलेजों की घोषणा की. 500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत करने का फैसला हुआ. तो पुजारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा भी हुई. मदरसा पैराटीचर्स के पद भरे जाएंगे. Read Also – नागौर के 3 किसान भाइयों ने भांजी की शादी में 3.21 करोड़ का भरा मायरा

CM अशोक गहलोत की बड़ी घोषणाएं
Rajasthan New District List 2023 – बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, शाहपुरा
नए संभाग- बांसवाड़ा, पाली, सीकर
प्रदेश में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे. इसका वितरण रक्षाबंधन से शुरु होगा. पहले चरण में चिरंजीवी परिवारों की 10वीं 12वीं छात्राओं को, विधवा महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे.
कर्मचारियों को बड़ी सौगात- मार्च 2023 से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही समस्त पेंशन परिलाभों की घोषणा होगी.
चिरंजीवी योजना के तहत 30 मार्च से ही प्रदेश में 25 लाख तक मुफ्त ईलाज की योजना शुरू होगी.
राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा में 40 हैंडपम्प और 40 ट्यूबवेल की घोषणा
प्रदेश की पंजीकृत गौशालाओं में ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे
मदरसा अनुदेशक के 6 हजार 843 पद भरे जाएंगे
500 प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालयों में क्रमोन्नत किए जाएंगे
उज्जैन के महाकाल मंदिर की तर्ज पर जयपुर के गोविंददेवजी मंदिर का विकास किया जाएगा. इसके लिए 100 करोड रुपए का प्रावधान किया गया
राजस्थान में दो लाख परिवार घरेलू बिजली कनेक्शन से वंचित रह गए. आगले दो वर्षों में एक लाख करोड़ की लागत से कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे.
राज्य में नवगठित 44 नगर पालिकाओं के मास्टर प्लान बनाए जाएंगे
प्रदेश के उन गांवों को भी सड़कों से जोड़ा जाएगा जहां की आबादी सिर्फ 250 ही है. इससे पहले ये प्रावधान 500 की आबादी वाले गांवों के लिए ही था.
जयपुर हैरिटेज की जीर्ण शीर्ण सीवरेज लाइनों को ठीक कराया जाएगा
राजस्थान ड्रग फॉम्यूस्यूटिकल को सरकारी कम्पनी बनाने की घोषणा
संभाग स्तर पर खेल प्रबंधक, जिला स्तर पर सहायक खेल प्रबंधक के पद सृजित किए
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा से राजस्थान में अब कुल 50 जिले हो गए है. सीकर, बांसवाड़ा और पाली के संभाग बनने से राजस्थान में अब कुल 10 संभाग हो गए है. सीएम गहलोत की इस घोषणा का विधानसभा में सभी विधायकों ने टेबल बजाकर स्वागत किया
Read More – 81 लाख कैश , 16 बीघा जमीन और 41 लाख सोना , 3.21 करोड़ का मायरा भरने वाले इन भाईयों के बारे में जानिए
+ There are no comments
Add yours