Rajasthan Biggest Mayra 2023 : राजस्थान के नागौर जिले के जायल तहसील में एक बार फिर मायरे से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां तीन किसान भाईयों ने भांजी की शादी में 3 करोड 21लाख का भात भरा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Nagaur News Today : शादी में मायरे के लिए खास चर्चा में रहने वाला नागौर जिला एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। वजह यह है कि यहां जायल तहसील में जो मायरा भरा गया है, उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यहां तीन किसान भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में 3 करोड़ 21 लाख रुपए खर्च कर दिए। गांव बुरड़ी के निवासी तीन भाइयों ने अपने बहन के यहां ऐसा मायरा भरा है, जो देख समाज के लोग भी दंग रह गए। बताया जा रहा है कि जब ये भाई मायरा (भात) लेकर पहुंचे तो थाली में रखी नोटों की गड्डियों को देखकर हर कोई हक्के- बक्के रह गया। बूरड़ी गांव के किसान भंवरलाल गरवा के तीनों बेटे हरेंद्र रामेश्वर, राजेंद्र बहन के गांव झाड़ेली पहुंचे थे। यहां भांजी अनुष्का की शादी में बहन गवरी को 3 करोड 21लाख का भात भरा।
मामा ने मायरा भरा अनोखे अंदाज से
किसान भाईयों ने अनोखे अंदाज में मायरा भरा है। इन्होंने कैश के अलावा जमीन, ट्रैक्टर- ट्रॉली और स्कूटी सहित दूसरे वाहन भी दिए हैं। मायरे में दी गई कुल धन 3 करोड़ 21 लाख रुपये की है। इस भात में 81 लाख रुपए नगद, साढ़े 16 बीघा जमीन रिंग रोड पर प्लॉट, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी और धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली और स्कूटी शामिल है। दरअसल मारवाड़ में रिवाज है कि भांजा-भांजी की शादी के मौके पर ननिहाल पक्ष की तरफ से धन देकर मायरा भरा जाता है। इसके जरिए ननिहाल पक्ष अपनी बेटी की आर्थिक मदद करता है।
जायल तहसील अपने मायरे के लिए फेमस
वैसे तो राजस्थान के कई इलाकों में मायरा भरने की प्रथा है। लेकिन नागौर जिले के जायल तहसील इसके लिए अक्सर चर्चा में रहता है। यहां कई बार ऐसे मायरे भरे गए हैं, जो चर्चा का विषय बने हैं। लेकिन किसान भंवरलाल गरवा के बेटों की ओर से भरा गए मायरा सोशल मीडिया से लेकर पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि ऐतिहासिक मायरा भरने की परम्परा राजाओं के शासन से चली आ रही है, जिसे आज भी लोग शिद्दत से निभाते हैं।
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection