Rajasthan Assembly Session 2024: 16 वीं विधानसभा 2023 का पहला सत्र 19 जनवरी से शुरू हो गया है। पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद अब 23 जनवरी से विधायक अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या विधानसभा में रखेंगे। इसके लिए जालोर-सांचौर जिले से जीते चारों विधायक तैयारियों में जुट गए हैं।
वहीं विधानसभा में भेजने के बाद अब आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के 16 व रानीवाड़ा विधायक रतन देवासी के 7 सवाल सूचीबद्ध हो चुके हैं। ये सभी सवाल तारांकित, अतारांकित के साथ-साथ अन्य प्रकार के हैं। भीनमाल विधायक डॉ. समरजीत सिंह व सांचौर निर्दलीय विधायक जीवाराम चौधरी के सवाल लॉटरी के माध्यम से सूचीबद्ध होने हैं। इन दोनों विधायकों के अनुसार काफी सवाल विधानसभा में भेजे हैं। जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक बनने के कारण वो सवाल नहीं कर सकते हैं।
निर्दलीय जीवाराम चौधरी : 17 सवाल भेजे, सूचीबद्ध का इंतजारसांचौर विधायक जीवाराम ने विधानसभा में 17 सवाल भेजे हैं। चौधरी ने बताया कि उन्हांेने सांचौर से जुड़े सवाल हैं। इसमें नगर परिषद सांचौर द्वारा फर्जी तरीके से जारी किए गए पट्टे व भारत माला परियोजना में हुए फर्जीवाड़े समेत शामिल हैं।
छगन सिंह राजपुरोहित : 16 सवाल सूचीबद्ध हुएआहोर विधायक ने 23 सवाल भेजे हैं। इनमें से सूचीबद्ध हुए 16 सवालों में आहोर क्षेत्र में संचालित आंगनवाड़ी, क्षेत्र से निकल रही क्षतिग्रस्त टोल रोड, नगर पालिका आहोर, बिपरजॉय से आहोर में हुए नुकसान समेत प्रदेश के मुद्दों से जुड़े हुए हैं।
डॉ. समरजीत सिंह : 8 सवाल विधानसभा में भेजेभीनमाल विधायक डॉ. समरजीत सिंह राठौड़ ने विधानसभा में 8 सवाल भेजे हैं। अब तक यह सवाल सूचीबद्ध नहीं हुए हैं। सवालों का सूचीबद्ध लॉटरी से किया जाता हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि यह सवाल भीनमाल क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों के हैं।
चारों विधायक हैं अनुभवी, पहली बार का एक भी नहींभीनमाल से कांग्रेस के विधायक डॉ. सिंह व सांचौर से निर्दलीय विधायक चौधरी तीसरी बार विधानसभा गए हैं। वहीं देवासी व राजपुरोहित दूसरी बार के विधायक हैं। विधानसभा के पहले सत्र का दूसरा चरण 19 जनवरी से शुरू हुआ है। 23, 24 व 29 जनवरी को चर्चा होगी। 30 जनवरी को सरकार से उतर आएगा।
रतन देवासी : 12 सवाल भेजे, 7 सूचीबद्ध हुएरानीवाड़ा विधायक देवासी ने विधानसभा में 12 सवाल भेजे हैं। इनमें से सूचीबद्ध 7 सवालों में सांचौर जिले को लेकर रानीवाड़ा में चले जन आंदोलन से जुड़ा उठाकर विरोध करने वाले चितरोड़ी आरआई क्षेत्र का पुन: परिसीमन कर वापस जालोर में जोड़ने का मुद्दा।
Users of MeraSanchore.in are advised to do their own investigation and verification. The Website is not responsible for any damage or loss that may occur due to the use of the Website's content by any user - Contact us for any objection