Free Mobile : कॉलेज के छात्र 2 दिन से भूख हड़ताल पर, Free Mobile योजना कैंप से पढाई हो रही बाधित फ्री मोबाइल से जुडी खबरें

Rajasthan Free Mobile Naguar News Today

Rajasthan Free Mobile Naguar News Today : नागौर जिले में खींवसर महाविद्यालय के छात्र सोमवार से भूख हड़ताल पर हैं। मंगलवार को भी छात्र कॉलेज परिसर में टेंट लगाकर हड़ताल पर बैठे। छात्रों का कहना है कि कॉलेज परिसर में Indira Gandhi Free Smartphone Yojana का कैंप लगाया गया है।

योजना के तहत Free Mobile बांटे जा रहे हैं। ऐसे में कॉलेज में लाभार्थियों की भारी भीड़ हो जाती है। कॉलेज परिसर लोगों और महिलाओं की भीड़ से घिरा रहता है। कैंप की वजह से कॉलेज के तीनों गेट बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में नव प्रवेशित विद्यार्थियों को आईडी कार्ड भी नहीं ले पा रहे।

विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। जिसकी वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। छात्रों की मांग है कि महाविद्यालय का एक गेट छात्रों के लिए रखा जाए।

जिससे छात्र महाविद्यालय में प्रवेश आसानी से कर सके। छात्र संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश हुड्डा ने बताया कि जब तक हमारी मांगो को नहीं माना जायेगा और एसडीएम डॉ धिरज कुमार सिंह यहां आकर हमसे ज्ञापन नहीं लेते और हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं करते तब तक हम भूख हड़ताल पर रहेंगे।

छात्र संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश हुड्डा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नरेश मुंडेल, महेंद्र ताडा, मुकेश इनानिया, रणजीत गोरचिया, कुलदीप सेन, पुखराज, भरत कटानिया भूख हड़ताल पर महाविद्यालय के मेन गेट पर बैठ गए। वहीं बड़ी संख्या में इनके साथी भी धरने पर बैठे।

Free Mobile: चुनाव से पहले सरकार दे रही है स्मार्ट फ़ोन, महिलाओं में झलक रही ख़ुशी देखें फ्री मोबाइल से जुडी खबरें

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

chandrayaan-3 news in hindi Previous post Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 जाने काम क्या कर ने जा रहा हैं, और कौन-कौनसे काम करेगा
Future of AI In India Next post Future of AI In India : AI से बढ़ेगी GDP छिनेगा सबसे पहले अंग्रेजों की जॉब , दिया IBM के भारतीय CEO ने बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *