Sanchore News: प्रदेश के राज्यमंत्री के बेटे को मिली धमकी, बोला पिता सहित दोनों भाइयों का हश्र देवासी जैसा कर देंगे केस दर्ज,

bhupendra bishnoi sanchore

मेरा सांचोर न्यूज़ : सांचोर जिला मुख्यालय पर शराब कारोबारी लक्ष्मण देवासी की सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद अब विष्णु खुडाला के नाम से राज्यमंत्री Sukhram Bishnoi के पुत्र डॉ भूपेंद्र बिश्नोई को धमकी भरा कॉल आया है. उसमें आरोपी ने कॉल करके मंत्री Sukhram Bishnoi व उसके दोनों पुत्रों को जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद डॉक्टर भूपेंद्र ने सांचौर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है.

रिपोर्ट में Dr. भूपेन्द्र विश्नोई ने बताया कि 14 August को हायर सेकंडरी स्कूल सांचौर मैदान में कवि सम्मेलन सुन रहा था. उसी दौरान सवा दस बजे व्हाट्सअप पर एक कॉल आया. जिसको रिसीव किया तो कॉलर ने कहा कि मैं विष्णु खुडाला बोल रहा हूँ. 7 अगस्त की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि तुम, तेरा भाई, व तुम्हारे पिता का भी वही हाल करेंगें जो लक्ष्मण देवासी का किया है. चुपचाप घर में बैठे रहो, हमारे आदमी अभी वहीं घूम रहे हैं. इसके अलावा भी वो अनर्गल बातों से धमकाता रहा. जिसका मैंने कोई जबाव नहीं दिया.

bhupendra bishnoi sanchore
बदमाश ने मंत्री पुत्र डॉ. भूपेंद्र बिश्नोई को फोन पर धमकी दी है

इसके बाद वापस रात 11.37 बजे फिर फोन आया तो कवि सम्मेलन का कह कर मैंने फोन स्विच ऑफ कर दिया. इस घटना के बाद 15 अगस्त को उसने अपने छोटे भाई CA सत्येंद्र को बताई तो सत्येंद्र के पास भी उसी रात को इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया हुआ था. ऐसे में इस घटना की जानकारी मंत्री को दी गई. जिस पर मंत्री ने पूरी घटना की जानकारी सांचौर SP Sagar Rana को दी. जिसके बाद भूपेंद्र ने 20 अगस्त को सांचौर के पुलिस थाने में विष्णु खुडाला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

सांचौर एसपी सागर राणा ने बताया कि मंत्री पुत्र की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. अब उसकी लिखित शिकायत पर तकनीकी आधार पर जांच की जा रही है. इसी बीच एक आरोपी को दस्तयाब किया गया है. उससे पूछताछ के बाद आगे की कड़ी का खुलासा हो पाएगा.

Read More सांचोर न्यूज़

सांचौर के सिद्धेश्वर की सरहद में एक व्यक्ति के नहर में लगाई छलांग

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Rajasthan Free Mobile Yojana Previous post Free Mobile: चुनाव से पहले सरकार दे रही है स्मार्ट फ़ोन, महिलाओं में झलक रही ख़ुशी देखें फ्री मोबाइल से जुडी खबरें
chandrayaan-3 news in hindi Next post Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 जाने काम क्या कर ने जा रहा हैं, और कौन-कौनसे काम करेगा

One thought on “Sanchore News: प्रदेश के राज्यमंत्री के बेटे को मिली धमकी, बोला पिता सहित दोनों भाइयों का हश्र देवासी जैसा कर देंगे केस दर्ज,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *