जानें 2023 में नए जिलों के अनुसार राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौनसा है ?

rajasthan KA sabse chhota jila

राजस्थान का सबसे छोटा जिला – राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने चुनावी साल में बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग बनाने का एलान किया था. वहीं अब इन नए जिलों और संभागों को गहलोत कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. इसके बाद अब राजस्थान 50 जिलों और 10 संभाग वाला राज्य बन गया है. सात अगस्त को नए जिलों की स्थापना की जाएगी. साथ ही सर्वधर्म सभा और पूजा पाठ भी किया जाएगा. 

वहीं जयपुर दो भागों में चल रहे विवाद भी अब थम गया है. दरअसल, जयपुर को दो भागों में बांटते हुए जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण दो नए जिले बना दिए गए हैं. इसी तरह जोधपुर शहर और जोधपुर ग्रामीण को भी अलग कर दो नए जिले बना दिए गए हैं. वहीं दूदू को लेकर भी गहलोत ने कैबिनेट ने फैसला लिया है. कैबिनेट ने जो क्षेत्र दूदू में शामिल नहीं होना चाहते थे उसे जयपुर ग्रामीण में जोड़कर दूदू को अलग जिला बना दिया है. इसके बाद दूदू राजस्थान का सबसे छोटा जिला (Rajasthan Smallest District ) बन गया है. इससे पहले धौलपुर राजस्थान का सबसे छोटा जिला था. 

CM Ashok Gehlot ने दी बधाई
नए जिलों पर कैबिनेट की मुहर के बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट किया, “क्षेत्रफल में सबसे बड़े राज्य राजस्थान में अपेक्षाकृत जिलों की संख्या कम थी. कहीं-कहीं तो जिला मुख्यालय की दूरी 200 किमी से ज्यादा थी. सुविधाओं को जनता तक पहुंचाने में कठिनाइयां आ रहीं थी. आज हर ढाणी तक बचत, राहत, बढ़त सुनिश्चित करते हुए बहुप्रतीक्षित नए जिलों का गठन किया गया है. इस ऐतिहासिक दिन की समस्त राजस्थानवासियों को हार्दिक बधाई.”

ये हैं नए जिले और संभाग
राजस्थान में नए जिलों में अनूपगढ़ ,गंगापुर सिटी, कोटपूतली, बालोतरा,जयपुर शहर , खैरथल, ब्यावर ,जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, जोधपुर शहर , फलौदी, डीडवाना, जोधपुर ग्रामीण, सलूंबर , दूदू, केकड़ी ,सांचौर और शाहपुरा शामिल हैं. इसके अलावा राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं.

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

Sanchore Jila Map Previous post Sanchore Jila Map : आधिकारिक रूप से CM गहलोत ने जारी किया सांचोर जिले का मैप
Anupam Kher Missing Satish Kaushik Next post फ्रेंडशिप डे के दिन अनुपम खेर को आयी याद जिगरी यार सतीश कौशिक की , इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा “आज ज्यादा ही मिस कर रहा हूँ “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *