Rajasthan Weather : राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी कई जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan Weather News

Rajasthan Weather News: राजस्थान में धीरे-धीरे मानसून आगे बढ़ रहा है. इसके चलते ही कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं, कई इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात दर्ज की जा रही है. आगामी दिनों प्रदेश के सभी जगहों पर मानसून सक्रिय हो जाएगा और बहुत से इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं. 

Rajasthan Weather Today : दक्षिण-पश्चिम हिस्से में मानसून सक्रिय होनों के बाद जोधपुर और टोंक में जोरदार बारिश हो रही है. बता दें कि दोनों जगहों पर 11 सेमी बारिश दर्ज हुई है. वहीं, अजमेर, भीलवाड़ा और बूंदी में भारी बारिश के चेतावनी दी गई है. इसके अलावा कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने से आसार हैं.

अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी 
मौसम विभाग के अनुसार, टोंक और जोधपुर में बारिश का दौर चल रहा है, जिसके चलते यहां जमकर बरसात हो रही है. इसके साथ ही बाड़मेर और पाली में 7 सेमी बारिश,  अलवर और भीलवाड़ा में 6 सेमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने इन इलाकों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट दिया है. 

भारी बारिश को लेकर अलर्ट
अजमेर टोंक और बूंदी में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई. इसके साथ ही इ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है. यहां बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, पाली, टोंक, सवाई माधोपुर, नागौर, बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बारां और आसपास की जगहों पर येलो अलर्ट है. 

मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें और पेंड, खंभों, कच्ची दीवारों से दूरी बनाएं. बेवजह घर से बाहर जाने से बचें. घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर जान लें. इलोक्ट्रोनिक्स उपकरणों को बरसात के मौसम में बंद करके ही रखें. 

मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us 

PM Kisan Yojana Previous post PM Kisan Yojana : सरकार ने दी बड़ी सौगात मिलेंगे 2000 रुपये, घर बैठे करें ये काम
Pratapgarh News Rajasthan Next post प्रतापगढ़ जिले के कोचिंग संचालक की घिनौनी हरकत, एडिट कर छात्रा को भेजी उसी की अश्लील फोटो, फिर रखी ये डिमांड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *