
TVS Raider Super Squad – TVS मोटर ने अपनी एंट्री लेवल बाइक TVS Raider को Super Squad एडिशन में लांच कर दिया है जोकि आयरन मैन और ब्लैक पैंथर जैसे आइकॉनिक मार्वल सुपर हीरोज से प्रेरित हैं। कंपनी इस बाइक के जरिये युवाओ को लुभाने की कोशिश कर रही है ताकि अपनी सेल्लिंग बढ़ा सके ।
Raider अपने 125cc बाइक सेगमेंट में सबसे बेहतरीन बाइक है, इसकी राइड क्वालिटी और परफॉरमेंस काफी अच्छा है। खैर नई थीम में यह बाइक कफी बेहतर नज़र आ रही है.. आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसमें मिले Feature के बारे में.
TVS Raider Super Squad Price & Feature
TVS Raider Super Squad Edition की एक्स-शो रूम कीमत 98,919 Rs है।यह मॉडल देशभर में TVS डीलरशिप पर उपलब्ध है। यह बाइक पहले से ही स्पोर्टी है और अब यह और भी बेहतर नज़र आ रही है। इसमें अब नए ग्राफिक्स दिए गये हैं। इसपर ब्लैक पैंथर और आयरन मैन जैसे पावरफुल कैरेक्टर्स के ग्राफिक्स लगने के बाद Super Squad एडिशन और जबरदस्त हो गया है।
इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी में कम्यूटर्स कॉर्पोरेट ब्रैंड एंड डीलर्स ट्रांसफॉर्मेशन में मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अनिरुद्ध हल्दर ने बताया है कि मार्वल के साथ कॉलैबरेशन में अब टीवीएस रेडर का सुपर स्क्वॉड एडिशन लॉन्च कर हमने एक और सफल कदम बढ़ाया है। TVS Raider लगातार ग्रोथ कर रही है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसके सुपर स्क्वॉड एडिशन को और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।
इंजन और पावर:
Raider Super Squad Edition में 124.8 cc का इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंज 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 99 km/h है। 0-60 km/h की स्पीड पकड़ने के लिए इस बाइक को 5.9 सेकंड्स का समय लगता है। इसमें 17 इंच के टायर्स लगे हैं। इस बाइक में दो राइडिंग मोड भी मिलते हैं। TVS स्प्लिट सिंगल-डाउनट्यूब फ्रेम का इस्तेमाल कर रहा है जिसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलता है। रेडर का वजन मात्र 123 किलोग्राम है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm है। यह ट्यूबलेस टायर के साथ 17 इंच के अलॉय व्हील पर चलती है।
यह भी पढ़ें – अब पेट्रोल – डीज़ल की छुट्टी, 100% बायोएथनॉल पर चलने वाली Toyota Fortuner का हुआ Grand Welcome
मेरा सांचोर के उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की जांच और सत्यापन करने की सलाह दी जाती है। वेबसाइट किसी भी प्रकार के नुकसान या हानि के लिए जिम्मेदार नहीं है जो किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा वेबसाइट की सामग्री के उपयोग के कारण हो सकता है। किसी भी प्रकार की आपत्ति के लिए हम से संपर्क करे - Contact us
इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद, अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर से शेयर करें.
इस लेख को पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद, अगर आपको हमारी मेहनत पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जरूर से शेयर करें.