Sukhram Bishnoi Minister News: सांचौर जिला बनने के बाद पहली बार मंत्री जी के आगमन पर 60 हजार लोगों का उमड़ा सैलाब

खबरें व्हाट्सएप पर पाने के लिए जुड़े Join Now

Sanchore News : गुजरात की सीमा से लगते राजस्थान के कस्बे सांचौर में शनिवार को उत्सव का माहौल था। डाक बंगले में 60 हजार लोग इकठ्ठा हुए और अपने चहेते नेता श्रम राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई का इंतजार करने लगे। जैसे ही सुखराम अपने सांचौर में दाखिल हुए तो चारों तरफ फूल मालाएं पहनाने वालों की कतारें लग गई। खुली जीप में सुखराम ने जनता का अभिवादन स्वीकार किया। रैली के रूप में डाक बंगाल पहुंचने पर लोगों ने गगनभेदी जयकारे किए। क्या पुरुष क्या महिलाएं, सबके चेहरों पर सांचौर के जिला बनने की खुशी देखते ही बन रही थी। लगे हाथ मंत्री सुखराम ने भी अपनी जनता से कह दिया कि उन्होंने जिला बनाने का अपना वादा पूरा कर दिया है और अब अगले चुनाव में जनता भी अपना फर्ज नहीं भूलें। जन सैलाब ने एक ही घोष में सुखराम की बात का समर्थन किया। कार्यक्रम को वाव विधायक गैनी बेन, गुजरात के कांग्रेस युवा नेता गुलाबसिंह, पूर्व प्रधान डॉ. शमशेर अली ने भी संबोधित किया। गौरतलब है कि सुखराम बिश्नोई सांचौर को जिला घोषित करने के बाद पहली बार अपने शहर पधारे थे। स्वागत के लिए जन समुदाय उमड़ पड़ा।

कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित
कार्यक्रम को पूर्व सरपंच भीखाराम सारण, सुरजनराम साहू, कूपाराम चौधरी, जयकिशन सारण, डा. भूपेन्द्र बिश्नोई, जगदीश गोदारा, नगरपालिका अध्यक्ष नरेश सेठ, मफाराम मालाी, अमराराम माली, किशनाराम कुराड़ा, राणाराम बिश्नोई, ईशराराम बिश्नोई, ओमप्रकाश ढाका, गिरधारीसिंह, प्रवीण कुमार साहू, विजयपालसिंह, गंगाराम पूनीया, दरगाराम देवासी, अर्जुन देवासी, सरंपच संघ अध्यक्ष सुनील बिश्नोई, प्रकाश गोदारा, आसुराम गोदारा, प्रवीण राणा सहित कई वक्ताओ ने संबोधित किया।

Admin https://merasanchore.in

Merasanchore Team is currently working as a content writer for Merasanchore.in, a news website that provides local news, state news, and other trending news from Sanchore, Rajasthan, India.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours